For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Used Bike : 70 किमी का माइलेज देने वाली TVS Sport मिल रही 31000 रु में

|

नई दिल्ली, नवंबर 24। भारत में दोपहिया वाहन इंडस्ट्री काफी बढ़ी है। यहां मार्केट में आपको कई तरह की बाइकें मिल जाएंगी। इनमें महंगी, सस्ती, हेवी और अधिक माइलेज देने वाली बाइकें शामिल हैं। यदि आप एक बढ़िया माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस की स्पोर्ट आपके लिए फिट हो सकती है। मगर यदि आप इस बाइक का नया मॉडल खरीदते हैं तो आपको 60 हजार रु खर्च करने होंगे। मगर यदि आपके पास बजट कम हो तो आप पुरानी बाइक से काम चला सकते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ऑप्शन के बारे में बताएंगे, जहां से आप टीवीएस स्पोर्ट को लगभग आधी कीमत और वो भी वारंटी के साथ खरीद सकते हैं।

 

Royal Enfield Classic 350 : 2 लाख रु वाली बाइक सिर्फ 83 हजार रु खरीदने का मौकाRoyal Enfield Classic 350 : 2 लाख रु वाली बाइक सिर्फ 83 हजार रु खरीदने का मौका

कहां मिलेगी सस्ती बाइक

कहां मिलेगी सस्ती बाइक

पुरानी टीवीएस स्पोर्ट को कम कीमत पर आप बाइक्स 24 से खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको ये टीवीएस स्पोर्ट बाइक को सिर्फ 31 हजार रु में खरीद सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बाइक का 2014 मॉडल बेचा जा रहा है। अहम बात यह है कि इस बाइक को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ये बाइक 42,666 किमी तक चली है। ये बाइक हरियाणा में रजिस्टर्ड है।

मिलेगी साल भर की वारंटी
 

मिलेगी साल भर की वारंटी

बता दें कि इस पुरानी बाइक को यदि आप बाइक्स 24 से खरीदते हैं तो आपको वारंटी भी मिलेगी। ये बाइक आपको पूरे 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगी। इस बाइक पर आपको मनीबैक गारंटी भी मिलेगी। इसकी अवधि सात दिन की होगी। मनी बैक का मतलब है कि आपको ये बाइक यदि पसंद न आए तो आप इसे वापस करके पूरे पैसे वापस पा सकते हैं।

जानिए टीवीएस स्पोर्ट के फीचर

जानिए टीवीएस स्पोर्ट के फीचर

बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन है, जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज पर नजर डालें तो यह बाइक आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का तक माइलेज दे सकती है। यदि आप टीवीएस की कोई नयी बाइक खरीदना चाहते हैं हम आपको कंपनी की पूरी प्राइस लिस्ट बताते हैं।

70 हजार रु कम कीमत की बाइकें :

70 हजार रु कम कीमत की बाइकें :

- टीवीएस एक्सएल 100 : शुरुआती कीमत 41,015 रु
- टीवीएस स्पोर्ट : शुरुआती कीमत 58,130 रु
- टीवीएस रेडियन : शुरुआती कीमत 59,900 रु
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस : शुरुआती 69,505 रु

1.15 लाख रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

1.15 लाख रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- टीवीएस रेडर : शुरुआती कीमत 73400 रु
- टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 : शुरुआती कीमत 1.07 लाख रु
- टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 : शुरुआती कीमत 1.14 लाख रु
- टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी : शुरुआती कीमत 1.15 लाख रु

टीवीएस की सबसे ज्यादा महंगी मोटरसाइकिलें :

टीवीएस की सबसे ज्यादा महंगी मोटरसाइकिलें :

- टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी : शुरुआती कीमत 1.33 लाख रु
- टीवीएस अपाचे आरआर 310 : शुरुआती कीमत 2.59 लाख रु

टीवीएस स्कूटरों की लिस्ट और उनकी कीमत :

टीवीएस स्कूटरों की लिस्ट और उनकी कीमत :

- टीवीएस स्कूटी पेप प्लस : शुरुआती कीमत 57959 रु
- टीवीएस स्कूटी जेस्ट : शुरुआती कीमत 64641 रु
- टीवीएस ज्यूपिटर 125 : शुरुआती कीमत 73400 रु
- टीवीएस एनटॉर्क 125 : शुरुआती कीमत 73270 रु। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रु है।

Read more about: bike बाइक motorcycle
English summary

Used Bike TVS Sport gave mileage of 70 kms is available for Rs 31000

If you want to buy a bike with good mileage then TVS Sport can be fit for you. But if you buy a new model of this bike, then you will have to spend 60 thousand rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X