For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Used Bike : 50 हजार रु तक में मिल रही Royal Enfield Classic 350, फटाफट खरीदें

|

नई दिल्ली, जुलाई 12। टू व्हीलर यानी दोपहिया वाहनों में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी अलग है। इस सेगमेंट की बाइकों कों दमदार इंजन और शानदार स्टाइल के लिए खूब पसंद किया जाता है। मगर इस सेगमेंट की बाइकों की कीमत भी बहुत अधिक होती है। इसीलिए लोग इन बाइकों आसानी से खरीद नहीं पाते हैं। क्रूजर सेगमेंट की पॉपुलर बाइकों में से एक है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350। इसकी कीमत भी काफी अधिक है। मगर यदि आप इसके पुराने मॉडल से काम चला सकते हैं तो आपके ये बाइक आधी से भी कम कीमत पर मिल जाएगी। इस समय नयी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत ही 1.90 लाख रुपये है। पर इस बाइक के पुराने मॉडल महज 50 हजार रुपये के बजट में मिल सकते हैं। आगे जानिए कहां से आप इस बाइक के पुराने मॉडल खरीद सकते हैं।

Top 5 Fastest Bikes : कावासाकी निंजा, अपाचे और केटीएम सहित ये बाइकें लिस्ट में शामिलTop 5 Fastest Bikes : कावासाकी निंजा, अपाचे और केटीएम सहित ये बाइकें लिस्ट में शामिल

कई वेबसाइट हैं उपलब्ध

कई वेबसाइट हैं उपलब्ध

इस बाइक के सेकंड हैंड मॉडल कई अलग अलग वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। यहां हम आपको कुछ साइटों की जानकारी देंगे, जिन पर इस बाइक के पुराने मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं।

55 हजार रु में बुलेट

55 हजार रु में बुलेट

बुलेट बाइक के इस मॉडल को आप केवल 55 हजार रु में खरीद सकते हैं। इस बाइक का एक पुराना मॉडल क्विकर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का 2016 मॉडल है। ध्यान रहे कि यहां बाइक पर कोई और ऑफर या फाइनेंस सुविधा नहीं दी जाएगी।

60 हजार रु में बुलेट

60 हजार रु में बुलेट

दूसरा मॉडल ओएलएक्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक का 2014 मॉडल बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है। यहां भी कोई ऑफर या प्लान नहीं पेश किया गया है।

50 हजार रु में बुलेट

50 हजार रु में बुलेट

तीसरी बाइक बिक रही है बाइक4सेल वेबसाइट पर। यहां बाइक का 2013 मॉडल बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है। यहां भी बाइक पर कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं है।

दमदार है इंजन

दमदार है इंजन

बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लिंक्ड है।

कितनी है माइलेज
ये बाइक 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इस माइलेज को एआरएआई द्वारा प्रमाणित किया गया है।

रॉयल एन्फील्ड का पोर्टफोलियो

रॉयल एन्फील्ड का पोर्टफोलियो

रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत 1,47,910 रुपये से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड भारत में 7 नए मॉडल पेश करती है जिनमें सबसे लोकप्रिय बाइक्स क्लासिक 350, बुलेट 350 और मीटियोर 350 हैं। रॉयल एन्फील्ड की आने वाली बाइक्स में हंटर 350, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 शामिल हैं। रॉयल एन्फील्ड की सबसे महंगी बाइक कंटीनेंटल जीटी 650 है, जिसकी कीमत 3,04,978 रुपये है। रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में इस समय बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं। इनमें से, बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड 350 सीसी और 500 सीसी इंजन के दो संस्करणों में उपलब्ध हैं। इसकी बाइकें दुनिया भर में बेची जाती हैं।

English summary

Used Bike Royal Enfield Classic 350 available up to Rs 50000 Buy it fast

You can buy this model of Bullet bike for only Rs.55 thousand. An older model of this bike is listed on the Quikr website. This is the 2016 model of Royal Enfield Classic 350.
Story first published: Tuesday, July 12, 2022, 19:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X