For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 545 रु में साल भर चलेगा मोबाइल, Free कॉलिंग सहित मिलेंगे जबरदस्त फायदे

|

नयी दिल्ली। साल भर मोबाइल चलाने के लिए आपको कम से 1300-1400 रु खर्च पड़ेंगे। वहीं अगर आप हर महीने या तीन महीनों का रिचार्ज कराते हैं तो सालाना खर्च इससे भी ज्यादा आएगा। पर हम आपके लिए एक खास प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जिससे आप केवल 545 रु में एक साल से ज्यादा समय तक मोबाइल चला सकते हैं। इस प्लान में आपको न केवल फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा, बल्कि डेटा भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं किस कंपनी का है ये प्लान।

बीएसएनएल का 109 रु वाला प्लान

बीएसएनएल का 109 रु वाला प्लान

हम बात कर रहे हैं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के 109 रु वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की। इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है। यदि आप साल में पांच बार हर 75 दिन बाद इसी प्लान को रिचार्ज कराएं तो आपका कुल खर्च आएगा 545 रु। वहीं 75 दिनों की वैलिडिटी को 5 बार जमा करने पर कुल दिन होते हैं 375। यानी आप 545 रु में 375 दिनों तक मोबाइल चला सकते हैं। इस लिहाज से ये काफी सस्ता प्लान है।

दे रही डबल डेटा

दे रही डबल डेटा

बीएसएनएल का 109 रु वाला प्लान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कंपनी प्लान में डबल डेटा बेनेफिट दे रही है। प्लान के तहत ग्राहकों को 31 मार्च तक डबल डेटा दिया जाएगा। अभी तक इस प्लान में 5 जीबी डेटा मिलता था। मगर 31 मार्च तक प्लान में कुल 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलती है। मगर ये बेनेफिट केवल शुरुआती 20 दिनों के लिए रहता है। ये प्लान केवल केरल टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।

डेटा चलेगा 75 दिन

डेटा चलेगा 75 दिन

आपको बीएसएनएल के 109 रु वाले प्लान में भले ही अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट केवल शुरुआती 20 दिनों के लिए मिलता है। मगर आप 10 जीबी डेटा पूरे 75 दिनों चला सकते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो केवल अपना मोबाइल एक्टिव रखना चाहते हैं। हालांकि टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल इस प्लान को 1 अप्रैल से खत्म भी कर सकती है।

106 रु और 107 रु वाले प्लान हैं ऑप्शन

106 रु और 107 रु वाले प्लान हैं ऑप्शन

यदि कंपनी 109 रु वाला प्लान बंद भी कर देती है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप 106 रु वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 100 दिनों की है। जी हां ये प्लान 100 दिनों के लिए वैलिड रहता है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा, 100 मिनट फ्री कॉलिंग और 60 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसी तरह 107 रु वाले प्लान की कुल वैलिडिटी भी 100 दिनों की है।

बदले गए 109 रु वाले प्लान के बेनेफिट

बदले गए 109 रु वाले प्लान के बेनेफिट

बता दें कि 109 रु वाला प्लान दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। तब इस प्लान में प्रति दिन 250 मिनट, 5 जीबी डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। बाद में वैलिडिटी को घटाकर 30 दिन कर दिया गया था। मगर फिलहाल इस प्लान में आपको 75 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

2021 : सिर्फ 365 रु से करिए रिचार्ज, पूरे साल दोबारा नहीं करना होगा पैसा खर्च2021 : सिर्फ 365 रु से करिए रिचार्ज, पूरे साल दोबारा नहीं करना होगा पैसा खर्च

English summary

use Mobile whole year for just rs 545 you will get tremendous benefits including free calling

BSNL's Rs 109 plan is also in the news because the company is offering double data benefits in the plan. Under the plan, customers will be given double data till 31 March.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X