For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UPI Lite : आ गया बिना पिन डाले पेमेंट का तरीका, जानिए डिटेल

|

नई दिल्ली, सितंबर 23। यूपीआई की सहायता से भुगतान आज के समय में हर कोई व्यक्ति कर रहा हैं। इससे भुगतान करना सबसे आसान हैं और सबसे तेज भी हैं। 20 सितंबर 2022 को इसको ध्यान में रखते हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई लाइट को लॉन्च किया हैं। यूपीआई लाइट क्या हैं। आप सोच रहे होंगे तो फिर चलिए जानते हैं।

कमाल : केवल 75 रुपये में बुक करें सिनेमा का टिकट, ये है तरीकाकमाल : केवल 75 रुपये में बुक करें सिनेमा का टिकट, ये है तरीका

यूपीआई लाइट क्या हैं

यूपीआई लाइट क्या हैं

इस यूपीआई लाइट की सहायता से यूजर्स बिना पिन के इस्तेमाल किए 200 रु तक की छोटे भुगतान की अनुमति देगा। अभी सिर्फ वॉलेट से डेबिट की इजाजत हैं। रिफंड के सहित यूपीआई लाइट के सभी क्रेडिट है। वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में जायेंगे। यूपीआई लाइट जो हैं। वो ऑन डिवाइस वॉलेट सुविधा हैं। इसलिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। ये फीचर हैं न कमाल।

यूपीआई लाइट का उपयोग कौन कर सकता हैं
 

यूपीआई लाइट का उपयोग कौन कर सकता हैं

एनपीसीआई के मुताबिक, जो यूपीआई लाइट फीचर हैं उसको भीम ऐप पर इनेबल कर दिया गया हैं। वर्तमान की बात करें तो आठ बैंक हैं। जो यूपीआई लाइट फीचर के साथ लाइव हैं। जिनमें एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनपीसीआई बैंक इनमे शामिल हैं।

यूजर्स को क्या होगा लाभ यूपीआई लाइट से

यूजर्स को क्या होगा लाभ यूपीआई लाइट से

एनपीसीआई के मुताबिक, यूजर्स को यूपीआई लाइट फास्ट और आसानी से कम पैसे के लिए लेनदेन के लिए सुविधाजनक समाधान प्रदान करेगा। अब यूजर्स को कैश रखने और कैश खोने की कोई चिंता नहीं सताने वाली हैं। इसके साथ ही यूजर्स को शानदार ऑफर्स और गिफ्ट्स मिलेंगे।

याद रखने योग्य मुख्य बिंदु यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करते व्यक्त

टॉप-अप को छोड़कर, यूपीआई लाइट ट्रांजेक्शन, आपके बैंक खाता स्टेटमेंट या पासबुक में शो नहीं होंगे। एनपीसीआई के मुताबिक, कस्टमर्स को दिन के दौरान बैंक से किए गए यूपीआई लाइट लेनदेन के इतिहास के साथ प्रतिदिन एक एसएमएस प्राप्त होगा।

English summary

UPI Lite Here is the method of payment without entering PIN know the details

With the help of UPI, everyone is making payments in today's time. It is the easiest to pay with and also the fastest. Keeping this in mind on 20th September 2022.
Story first published: Friday, September 23, 2022, 13:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X