For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Uniparts IPO : 30 को खुलेगा, कमाई के लिए पैसा रखें तैयार

|

IPO : अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और आईपीओ में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए बेहतर मौका है। बीते दिनों में बहुत सी कंपनियों के आईपीओ है जो मार्केट में आए थे। मार्केट जो है उसमें तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही आईपीओ के खुलने की जो रफ्तार है। उसमें तेजी बढ़ गई है। 30 नवंबर को इसी कड़ी में एक और आईपीओ खुलने वाला है। इंजीरियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया का जो पब्लिक इश्यू हैं। वो 30 नवंबर 2022 से खुल जाएगा। इसमें अगर इन्वेस्टर को पैसे लगाना है, तो फिर उसके लिए निवेशक के पास तीन दिनों का समय होगा। इसका मतलब यह है या जो आईपीओ होगा। वो 2 दिसंबर को बंद हो जायेगा।

सबसे सस्ती Electric car की बुकिंग शुरू, 57 मिनट में होगी चार्जसबसे सस्ती Electric car की बुकिंग शुरू, 57 मिनट में होगी चार्ज

29 नवंबर को एंकर निवेशक बोलियां लगा सकेंगे

29 नवंबर को एंकर निवेशक बोलियां लगा सकेंगे

जो यूनिपार्ट्स इंडिया है उसने अपने 836 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए जो मूल्य दायरा है। उसको 548-577 रूपये प्रति शेयर तय किया है। शुक्रवार को कम्पनी की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन था। उसमें कम्पनी ने तीन दिन का निर्गम 30 नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और ये 3 दिनों तक चलेगा और ये 2 दिसंबर को बंद होगा। जो एंकर इन्वेस्टर होंगे वो 29 नवंबर को शेयर के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

डाक्यूमेंट्स को पहले भी कंपनी ने जमा किए थे

डाक्यूमेंट्स को पहले भी कंपनी ने जमा किए थे

जो आईपीओ है। वो पूरी तरह से प्रवर्तक समूह संस्थानों और मौजूदा निवेशकों के द्वारा 14,481,942 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। कंपनी को जो सार्वजनिक निर्गम है उससे कोई आय प्राप्त नहीं होगी। इससे पहले दिसंबर 2018 में यूनिपार्टस ने और इससे पहले सितंबर 2014 में भी कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के जो शुरुआती डाक्यूमेंट्स थे। उसको जमा किए थे। जिसके लिए कंपनी के पास मजूरी भी मिल गई थी। लेकिन जो कंपनी है वो आईपीओ लेकर नहीं आई थी।

कंपनी क्या करती है

कंपनी क्या करती है

बता दें जो यूनिपार्ट्स इंडिया कंपनी हैं। यह इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है। यह जो यूनिपार्ट्स इंडिया कंपनी हैं। यह कंपनी लगभग 25 देशों में मौजूद है। यह कंपनी फॉरेस्ट्री, माइनिंग, आफ्टरमार्केट, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट और सिस्टम्स हैं उसकी काफी बड़ी सप्लायर्स में से एक है।

English summary

Uniparts IPO Will open on 30 keep money ready for earning

If you are thinking of investing in IPO, then there is good news for you. In the past, there were IPOs of many companies which came in the market. There is a boom in the market which is there.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X