For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Uniparts India IPO : हो सकता है भारी मुनाफा, जानिए कब तक है मौका

|

Uniparts India IPO : किसी भी कंपनी का आईपीओ कमाई का अच्छा मौका होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग यदि प्रीमियम पर हो तो एक ही दिन में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। देखा गया है कि अधिकतर आईपीओ मुनाफा कराते हैं। इसी कड़ी में एक नया आईपीओ खुला है। ये है यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ। ये आईपीओ आपको अच्छा प्रोफिट करा सकता है।

 

आइसक्रीम के बजाय ऐसे करें Vanilla का बिजनेस, कमाई होगी दमदारआइसक्रीम के बजाय ऐसे करें Vanilla का बिजनेस, कमाई होगी दमदार

कितना है प्राइस बैंड

कितना है प्राइस बैंड

यह आईपीओ 30 नवंबर को खुल गया है, जबकि 2 दिसंबर 2022 तक इसमें आवेदन किया जा सकता है। एंकर बुक 29 नवंबर को एक दिन के लिए खुली थी। कंपनी ने आईपीओ में प्रति शेयर 548-577 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

कैसे होगा मुनाफा

कैसे होगा मुनाफा

जैसा कि हमने बताया कि कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 548-577 रु है। मगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) इस समय शेयर का 120 रु है। यानी ये आईपीओ आपको प्रति शेयर 120 रु का फायदा करा सकता है, यदि इसके जीएमपी में गिरावट न आए। ध्यान रहे कि लिस्टिंग वाले दिन तक जीएमपी कम भी हो सकता है और बढ़ भी सकता है।

क्या होता है जीएमपी
 

क्या होता है जीएमपी

आईपीओ जीएमपी हमें वह प्रीमियम दिखाता है जो कोई व्यक्ति ग्रे मार्केट में संबंधित आईपीओ के लिए भुगतान करने को तैयार है। आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस का पूर्वानुमान लगाने के लिए इसका अक्सर उपयोग किया जाता है।

कितने शेयरों की लॉट

कितने शेयरों की लॉट

निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों और उसके बाद 25 शेयरों के गुणक में आवेदन कर सकते हैं। यानी इसमें लॉट 25 शेयरों की है। इसलिए रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,425 रुपये प्रति लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,87,525 रुपये का निवेश कर सकते हैं। ओएफएस का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूश्नल इंवेस्टर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित है। हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए बाकी 35 प्रतिशत आरक्षित है।

ये है आईपीओ की बाकी डिटेल

ये है आईपीओ की बाकी डिटेल

यूनिपार्ट्स का आईपीओ एक ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। प्राइस बैंड के हाई प्राइस पर शेयरों को बेचने से प्रमोटरों को 835.6 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। ऑफर पर 1.44 करोड़ शेयर होंगे। इस ऑफर के जरिए अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स और अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग इस कंपनी की होल्डिंग्स से बाहर निकल जाएंगे। ये दोनों कंपनी के आईपीओ में क्रमशः 71.8 लाख शेयर और 21.54 लाख शेयर बेच रहे हैं। प्रमोटरों में करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट और मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट प्रत्येक 11 लाख शेयर बेचेंगे, जबकि 22 लाख शेयर पामेला सोनी द्वारा बेचे किए जा रहे हैं। इंडिविजुअल शेयरधारकों में से एंड्रयू वॉरेन कोड, जेम्स नॉर्मन हेलेन, केविन जॉन, डेनिस फ्रांसिस डेडेकर, मेल्विन कीथ गिब्स, वाल्टर जेम्स ग्रुबर, वेंडी रीचर्ड हैमेन, मार्क लुइस डावसन, ब्रैडली लॉरेंज मिलर, मैरी लुईस अर्प, डायना लिन क्रेग, मार्क क्रिस्टोफर डोरौ, क्रेग ए जॉनसन और मिस्टी मैरी गार्सिया कुल 7.47 लाख शेयर बेचेंगे। 1994 में शुरू की गयी यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की वैश्विक निर्माता है। यह कृषि और निर्माण, वानिकी और खनन (सीएफएम) और आफ्टरमार्केट क्षेत्रों में ऑफ-हाइवे बाजार के लिए सिस्टम और कंपोनेंट के प्रमुख सप्लायर में से एक है।

English summary

Uniparts India IPO There can be huge profits know how long is the chance

This IPO has opened on 30 November, while applications can be made till 2 December 2022. Anchor Book was open for one day on 29 November. The company has fixed a price band of Rs 548-577 per share in the IPO.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 14:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X