For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसानों के लिए खुशखबरी, ये बैक मिनटों में दे रहा लाखों का लोन

अगर आप किसान है तो ये खबर आपके ल‍िए बड़े काम की है। कई बार ये देखा गया है कि किसान को खेती में पैसों की जरूरत पड़ती है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप किसान है तो ये खबर आपके ल‍िए बड़े काम की है। कई बार ये देखा गया है कि किसान को खेती में पैसों की जरूरत पड़ती है। पैसों की दि‍क्कत की वजह से किसानों को काफी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं, जो पैसों की कमी की वजह से खेती नहीं कर पाते हैं। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से किसानों को एक स्पेशल कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे ग्रीन कार्ड के नाम से जाना जाता है।

 
किसानों के लिए खुशखबरी, ये बैक दे रहा लाखों का लोन

PM Kisan : फिर आने वाला है पैसा, ऐसे चेक करें नाम ये भी पढ़ेंPM Kisan : फिर आने वाला है पैसा, ऐसे चेक करें नाम ये भी पढ़ें

किसानों की इन जरुरतों के ल‍िए मिलेगा लोन

किसानों की इन जरुरतों के ल‍िए मिलेगा लोन

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि किसानों को कार्यशील पूंजी के लिए बैंक की ओर से ग्रीन कार्ड की सुविधा दी जाती है। किसानों की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ये कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए किसानों को लघु सिंचाई, कृषि मशीन जैसी कामों के लिए लोन दिया जाता है। इतना ही न‍हीं इसके अलावा दूसरे जरूरी काम जैसे शिक्षा, कंज्यूमेबल आइटम्स, मेडिकल एक्सपेंसिस आदि पर 25 फीसदी या फिर 50 हजार में से जो भी कम हो उतना लोन मिलता है।

 यूनियन बैंक के इस स्‍कीम का कौन उठा सकता फायदा
 

यूनियन बैंक के इस स्‍कीम का कौन उठा सकता फायदा

इस लोन को सभी किसान ले सकते हैं। इस कार्ड को आप कैश क्रेडिट क्रॉप लोन स्कीम के तहत ये सुविधा दी जाती है। किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। यूजीसी को कुछ तरल प्रतिभूतियों जैसे सोने के आभूषण/एनएससी/एफडीआर/केवीपी आदि के लिए भी इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा प्रोग्रैसिव, पढ़ा लिखा, अनपढ़, मालिक, किरायदार कोई भी ले सकता है।

 जानि‍ए क‍िसानों को कितना मिलेगा लोन

जानि‍ए क‍िसानों को कितना मिलेगा लोन

आपको बता दें पारंपरिक और अच्छी उपज वाली फसलों के लिए निवेश क्रेडिट, लघु सिंचाई, कृषि यंत्र आदि कामों के लिए इस सुविधा का फायदा लिया जा सकता है।

  • 1 एकड़ तक के लिए 20,000/-
  • 1 एकड़ से ज्यादा और 3 एकड़ तक के लिए 75,000/-
  • 3 एकड़ से ज्यादा और 6 एकड़ तक के लिए 2.00 लाख
  • 6 एकड़ से ज्यादा और 8 एकड़ तक के लिए 3.00 लाख
  • 8 एकड़ से ज्यादा 3 लाख से लेकर 5 लाख तक
यहां से लें पूरी जानकारी

यहां से लें पूरी जानकारी

अगर आप भी किसान है और आप यूनियन बैंक के इस स्‍कीम का फायदा उठाना चाहते तो बता दें कि अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://unionbankofindia.co.in/english/rabd-short-products-service.aspx पर क्‍ल‍िक कर सकते हैं।

 

Read more about: farmer किसान
English summary

Union Bank Is Giving This Special Green Card To Farmers

If you are a farmer and want to take a loan, then use this green card of Union Bank.
Story first published: Thursday, November 26, 2020, 15:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X