For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उदय कोटक : लेंगे 1 रुपया सैलरी, बाकी पैसा करेंगे दान

कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी अब देश में तेजी से फैल रही है। इसी बीच कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को बताया कि ग्रुप के लीडरशिप ने अपनी सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी अब देश में तेजी से फैल रही है। इसी बीच कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को बताया कि ग्रुप के लीडरशिप ने अपनी सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने वित्त वर्ष 2020-21 में सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है। वहीं उन्होंने कहा है कि वो पूरे एक साल केवल 1 रुपया ही वेतन के रूप में लेंगे। कोरोना वायरस महामारी से होने वाले नुकसान को देखते हुए कोटक ने यह फैसला लिया है। उदय कोटक के अलावा इस ग्रुप के टॉप लीडरशिप टीम ने भी अपनी सैलरी में 15 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है।

उदय कोटक : लेंगे 1 रुपया सैलरी, बाकी पैसा करेंगे दान

ग्रुप के टॉप लीडरशिप टीम ने की सैलरी में 15 फीसदी की कटौती
बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। वहीं बयान में कहा गया कि कोटक महिंद्रा बैंक ने घोषणा कर रहा है कि ग्रुप के टॉप लीडरशिप टीम एकजुट होकर सहायतापूर्ण रूप से अपनी सैलरी में 15 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है। यह कटौती वित्त वर्ष 2021 के लिए होगी। इस बात की भी जानकारी दी गई कि उदय कोटक ने व्यक्तिगत तौर पर अपनी सैलरी के रूप में केवल 1 रुपया ही लेने का फैसला किया है।

पीएम केयर्स फंड में भी किया डोनेट
ग्रुप ने कोरोना वायरस की मौजूदा संकट में अन्य तरह की मदद और सुविधाएं मुहैया कराने के बारे में भी जानकारी दी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान देने के बारे में भी जानकारी दी है। इस ग्रुप ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 10 करोड़ रुपये जमा किया है। वहीं, उदय कोटक भी व्यक्तिगत रूप से इस फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट करेंगे। बता दें कि 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन है। इस दौरान सभी गैर-जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है। लॉकडाउन के बाद बड़े स्तर पर दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है।

इन 3 बैंकों ने सस्‍ता किया कर्ज, जानि‍ए कितना होगा फायदा ये भी पढ़ेंइन 3 बैंकों ने सस्‍ता किया कर्ज, जानि‍ए कितना होगा फायदा ये भी पढ़ें

Read more about: coronavirus salary वेतन
English summary

Uday Kotak Will Take Only 1 Rupee Salary In Corona Crisis

Uday Kotak, CEO of Kotak Mahindra Bank, has announced that he will take just one rupee as salary this year due to the corona banquet।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X