For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TVS Sport : 1555 रु की EMI पर मिल रही ये बाइक, 110 किमी का है माइलेज

|

नयी दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन पूरे जोरों पर है। लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं और कंपनियों की तरफ से मिल रहे डिस्काउंट, ऑफर्स और कैशबैक का फायदा उठा रहे हैं। अमेजन, मिंत्रा और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म एक से एक बेहतर डील मिल रही है। वाहन कंपनियां भी कई ऑफर्स का ऐलान कर चुकी हैं। मारुति जैसी कार कंपनियों सहित दोपहिया वाहन कंपनियां भी ढेरों ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं। डिस्काउंट के अलावा आपको गाड़ी खरीदने के लिए लो-ईएमआई और 100 फीसदी लोन जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी। अगर आपका इरादा इस फेस्टिव सीजन में मोटरसाइकिल खरीदने का है तो आपको बेस्ट माइलेज वाली टीवीएस स्पोर्ट पर एक बेहद शानदार डील मिलेगी। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर एक स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है।

क्या है बेस्ट डील

क्या है बेस्ट डील

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा वाली मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट ही है। टीवीएस स्पोर्ट ने 110.12 किमी माइलेज का धांसू रिकॉर्ड कायम किया है। अगर आपका इरादा इस बाइक को खरीदने का है तो आप इसे 11,111 रु की डाउन-पेमेंट पर 100 फीसदी लोन सर्विस के साथ खरीद सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको ये बाइक सिर्फ 1,555 रु की मासिकल ईएमआई पर मिल जाएगी।

टीवीएस स्पोर्ट की कीमत

टीवीएस स्पोर्ट की कीमत

टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की शुरुआती कीमत 54,850 रु है। इसके सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 61,525 रु है। आपको बता दें कि इस बाइक को बीएस-6 स्टैंडर्ड में अपग्रेड कर दिया गया है। कंपनी ने 2020 की शुरुआत में ही इसे बीएस-6 के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया था।

बना दिया रिकॉर्ड

बना दिया रिकॉर्ड

टीवीएस ने इसकी माइलेज पर जानकारी दी थी कि टीवीएस स्पोर्ट ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के अलावा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एंट्री करने के लिए 110.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज रिकॉर्ड है। इसका मतलब है कि ये मोटरसाइकिल भारत के साथ-साथ एशिया में भी माइलेज के मामले में नंबर 1 है। टीवीएस की इस मोटरसाइकिल से 1 लीटर पेट्रोल में 110.12 लीटर तक का सफर किया जा सकता है।

टीवीएस स्पोर्ट का इंजन

टीवीएस स्पोर्ट का इंजन

टीवीएस स्पोर्ट की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की बताई गई है। बाइक में डे-टाइम रनिंग लाइट्स और स्पोर्टी हैंडलैंप मौजूद है। टीवीएस स्पोर्ट बीएस-6 मोटरसाइकिल 110 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 7350 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ तैयार किया गया है। इस मोटरसाइकिल में एलईडी बिट्स डीआरएल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज भी दिया गया है।

किससे है टक्कर

किससे है टक्कर

टीवीएस स्पोर्ट की टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110 से है। कीमत के मामले में यह बजाज प्लेटिना 100 ईएस और टीवीएस स्कूटी पेप प्लस की टक्कर की है। टीवीएस के अनुसार पुराने मॉडल के मुकाबले ये 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी।

TVS ने लॉन्च किया NTorq स्कूटर का Avengers एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्सTVS ने लॉन्च किया NTorq स्कूटर का Avengers एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स

Read more about: bike emi बाइक ऑफर
English summary

TVS Sport available at an EMI of Rs 1555 give mileage of 110 km

The kick-start version of TVS Sport is priced at Rs 54,850. Its self-start variant costs Rs 61,525. Let me tell you that this bike has been upgraded to BS-6 Standard.
Story first published: Wednesday, October 28, 2020, 14:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X