For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bike Sale : TVS ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, मार्च महीने में बेचे 3.22 लाख वाहन

ऑटो सेक्टर के लिए आई अच्छी खबर आई है। मंदी से बाहर निकल रही देश में आर्थिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: ऑटो सेक्टर के लिए आई अच्छी खबर आई है। मंदी से बाहर निकल रही देश में आर्थिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। अब ऑटो सेक्‍टर से अच्‍छी खबर आई है। मार्च के महीने में टू-व्हीलर की शानदार बिक्री हुई है। रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर की बिक्री में 72 से लेकर 206 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Bike Sale : TVS ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

खुशखबरी : स्‍मार्टफोन के दाम में यहां से खरीदें Pulsar, Passion और Hero Karizma बाइकखुशखबरी : स्‍मार्टफोन के दाम में यहां से खरीदें Pulsar, Passion और Hero Karizma बाइक

 टीवीएस ने कि मार्च में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

टीवीएस ने कि मार्च में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

वहीं, दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने मार्च 2021 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने मार्च महीने में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,22,683 वाहनों की बिक्री की। इससे पहले कंपनी ने मार्च 2020 में 1,44,739 यूनिट्स की बिक्री की थी। मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 123 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च महीने में 3,07,437 यूनिट्स टू-व्हीलर की बिक्री की है। कंपनी ने मार्च 2020 में 133,988 यूनिट्स टू-व्हीलर की बिक्री की थी। इस तरह टू-व्हीलर सेगमेंट में करीब 130 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला।

 दोपहिया वाहनों की बिक्री में ग्रोथ

दोपहिया वाहनों की बिक्री में ग्रोथ

अगर भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 115 फीसदी तक की ग्रोथ हासिल की। मार्च 2021 में 202,155 यूनिट की बिक्री हुई जबकि मार्च 2020 में 94,103 यूनिट की बिक्री हुई थी। मोटरसाइकिल की बिक्री में 136 फीसदी बढ़ोतरी हुई। मार्च 2020 में कंपनी ने 66,673 यूनिट मोटरसाइकिल बेची थी। वहीं, मार्च 2021 में 157,294 यूनिट पहुंच गई। जबकि स्कूटर की बिक्री में कंपनी 206 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। मार्च 2020 में टीवीएस मोटर ने 34,191 यूनिट स्कूटर बेची थी जो मार्च 2021 में बढ़कर 104,513 यूनिट पहुंच गई।

 रॉयल एनफील्ड ने धूम मचाई, मार्च महीने में 84% बढ़ी बिक्री

रॉयल एनफील्ड ने धूम मचाई, मार्च महीने में 84% बढ़ी बिक्री

दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना मेंरॉयल एनफील्ड ने बताया कि मार्च 2021 में उसके कुल 66,058 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी के 35,814 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 84 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 हीरो मोटो की बिक्री में 72 फीसदी बढ़त

हीरो मोटो की बिक्री में 72 फीसदी बढ़त

हीरो मोटो की बिक्री में 72 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। हीरो मोटो ने मार्च 2021 में 576,957 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेची। वहीं इसका ग्लोबल कारोबार भी खूब बढ़ा। एक महीने में 32,617 यूनिट की बिक्री हुई। यानी की इसका एक्सपोर्ट 82 फीसदी तक बढ़ा। हीरो ने फरवरी 2021 में 505,467 वाहनों की बिक्री की थी, जो 14.14 फीसदी और 71,490 यूनिट्स का अंतर है।

Read more about: bike बाइक
English summary

TVS Records Record Sales 3 Point 22 lakh Vehicles Sold In March

The two-wheeler has seen impressive sales in the month of March. Sales of Royal Enfield, Hero MotoCorp and TVS Motor increased by 72 per cent to 206 per cent.
Story first published: Friday, April 2, 2021, 15:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X