For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TVS : सबसे सस्ती बाइक मिल रही 51 रु रोज के खर्च पर, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। आज के समय में अपना वाहन होना एक जरूरत है। ऑफिस आने-जाने के लिए तो मोटरसाइकिल या स्कूटर बेहद जरूरी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचने के लिए अपना निजी वाहन ही सही ऑप्शन है। मोटरसाइकिल कंपनियों के पास एक से एक शानदार मोटरसाइकिल है, जिनमें कई बेहद सस्ते ऑप्शन भी शामिल हैं। मगर यदि आप 50-60 हजार रु एक साथ खर्च नहीं कर सकते तो ईएमआई पर मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। इस समय टीवीएस की स्पोर्ट मोटरसाइकिल बेहद कम ईएमआई पर मिल रही है, जिसमें डेली का खर्च सिर्फ 51 रु आएगा। आइए जानते पूरी डिटेल।

कितनी है टीवीएस स्पोर्ट की कीमत

कितनी है टीवीएस स्पोर्ट की कीमत

टीवीएस स्पोर्ट एक शानदार लुक वाली मोटरसाइकिल है। कम पैसों में मोटरसाइकिल चाहने वालों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में उतारा है, जिनमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट शामिल हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 56,100 रु और 62,950 रु है। कंपनी ने इस बाइक को बीएस-6 स्टैंडर्ड में तैयार कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़ी थी।

ऐसे मिलेगी 51 रु खर्च पर

ऐसे मिलेगी 51 रु खर्च पर

टीवीएस इस मोटरसाइकिल को 100 फीसदी फाइनेंस पर उपलब्ध करा रही है। इस पर 6.99 फीसदी की काफी कम ब्याज दर तय की गई है। जहां तक ईएमआई का सवाल है तो आप 1555 रु की मासिक ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं। महीने में 1555 रु से डेली खर्च करीब 51 रु आएगा। अच्छी बात ये है कि आपको ये बाइक बिना मोटी डाउन पेमेंट के मिल जाएगी।

कैशबैक ऑफर भी मिल रहा

कैशबैक ऑफर भी मिल रहा

टीवीएस इस समय अपनी स्पोर्ट पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है। आपको बाइक पर 5000 रु का कैशबैक मिलेगा। यानी किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट आप क्रमश: 51,100 रु और 57,950 रु में खरीद सकते हैं। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 130 मिलीमीटर (एमएम) और रियर में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक मौजूद है। टीवीएस स्पोर्ट में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है। साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल कंसोल और डे टाइम रनिंग लाइट्स आदि जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

एशिया में नंबर 1

एशिया में नंबर 1

पिछले साल टीवीएस ने अपनी स्पोर्ट की माइलेज की जानकारी देते हुए कहा था कि इस मोटरसाइकिल ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के अलावा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एंट्री करने के लिए 110.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज रिकॉर्ड है। ये मोटरसाइकिल भारत के साथ-साथ एशिया में भी माइलेज के मामले में नंबर 1 है। टीवीएस की इस मोटरसाइकिल से 1 लीटर पेट्रोल में 110.12 लीटर तक का सफर संभव है।

इंजन है दमदार

इंजन है दमदार

टीवीएस स्पोर्ट बीएस-6 मोटरसाइकिल में 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7350 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। मोटरसाइकिल में एलईडी बिट्स डीआरएल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज भी है। कुल मिला कर ये एक दमदार मोटरसाइकिल है। माना जाता है कि टीवीएस स्पोर्ट की टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110 से है।

50,000 रु से सस्ती Motorcycle पर मिल रहा हजारों रु बचाने का मौका, फटाफट उठाएं लाभ50,000 रु से सस्ती Motorcycle पर मिल रहा हजारों रु बचाने का मौका, फटाफट उठाएं लाभ

English summary

TVS get cheapest bike at the cost of daily Rs 51 know how

If you cannot spend 50-60 thousand rupees together then you can buy a motorcycle on EMI. Right now TVS sports motorcycles are available at very low EMI.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 14:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X