For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगले महीने से बढ़ने वाली हैं TV की कीमतें, ये है बड़ी वजह

जल्द टीवी की कीमतें बढ़ने वाली हैं। टेलीविजन की कीमतें अक्टूबर से बढ़ सकती हैं। क्योंकि जो पिछले साल ओपन सेल पैनल पर 5% आयात शुल्क रियायत दी गई थी वो इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: जल्द टीवी की कीमतें बढ़ने वाली हैं। टेलीविजन की कीमतें अक्टूबर से बढ़ सकती हैं। क्योंकि जो पिछले साल ओपन सेल पैनल पर 5% आयात शुल्क रियायत दी गई थी वो इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है। टेलीविजन उद्योग पहले से ही दबाव में है क्योंकि पूरी तरह से निर्मित पैनलों (टीवी बनाने में एक प्रमुख घटक) की कीमतें 50% से अधिक बढ़ गई हैं। म‍िली जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय इम्पोर्ट ड्यूटी रियायत को बढ़ाने के पक्ष में है। HD क्वालिटी का LED TV, 13000 रु से भी कम में खरीदें का मौका ये भी पढ़ें

अगले महीने से बढ़ने वाली हैं TV की कीमतें, ये है बड़ी वजह

इम्पोर्ट ड्यूटी रियायत दिए जाने की वजह से टीवी मैन्युफैक्चरिंग में निवेश बढ़ाने में मदद मिली है और इसी का परिणाम है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग वियतनाम से अपना उत्पादन कारोबार समेट कर अब भारत में उत्पादन शुरू करेगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक, हालांकि, अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा, जो अभी ठंडे बस्ते में बंद है।

बढ़ सकती हैं 1200-1500 रुपये तक टीवी की कीमतें
टीवी कंपनियों के मुताब‍िक उनके पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। क्योंकि अतिरिक्त लागत वे वहन करेंगे यदि शुल्क रियायत 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाती है। इनमें एलजी, पैनासोनिक, थॉमसन और सैंसुई जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो कहते हैं कि टीवी की कीमतें लगभग 4% या यूं कहें कि 32 इंच के टेलीविजन के लिए न्यूनतम 600 रुपये और 42 इंच के लिए 1200-1500 रुपये तक बढ़ जाएंगी और बड़ी स्क्रीन वालों के लिए भी अधिक होगी।

टॉप 10 43-इंच टीवी की मॉडल और कीमत

  • G-TEN 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर GT43X जो क‍ि 16,990 रुपए की है।
  • नॉबल 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर NB45CN01 जो क‍ि 16,999 रुपए की है।
  • क्वलाउडवॉकर 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43AF04X जो क‍ि 17,499 रुपए की है।
  • थॉमसन 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43TH0099 जो क‍ि 17,999 रुपए की है।
  • Blaupunkt 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर BLA43BS570 जो क‍ि 18,499 रुपए की है।
  • कोडक 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43FHDXPRO जो कि 18,999 रुपए की है।
  • थॉमसन 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 50TM5090 जो कि 18,999 रुपए की है।
  • माइक्रोमैक्स 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43Z7550FHD जो कि 19,499 रुपए की है।
  • सैनसुई 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर JSK43LSFHD जो कि 19,990 रुपए की है।
  • iFFALCON 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43F2A जो कि 19,999 रुपए की है।

English summary

TV Prices Are Going To Increase Soon Know How Much Can Be Expensive

Television prices may increase from October. Buying TV will now be expensive.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X