For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्राई का फैसला मोबाइल पर 30 सेकंड और लैंडलाइन पर 60 सेकंड बजेगी घंटी

|

फोन कॉल रिंग टाइम को लेकर दूसरसंचार नियामक ट्राई ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। जिसके अनुसार मोबाइल के लिए कॉल रिंग टाइम 30 सेकंड और लैंडलाइन फोन के लिए 60 सेकंड रहेगा। यदि सब्‍सक्राइबर द्वारा कॉल का उत्‍तर नहीं दिया जाता है या उसे रिजेक्ट नहीं किया जाता है तो मोबाइल पर इनकमिंग कॉल के लिए घंटी 30 सेकंड और लैंडलाइन फोन पर घंटी 60 सेकंडें तक बजेगी।

 
मोबाइल पर 30 सेकंड और लैंडलाइन पर 60 सेकंड बजेगी घंटी

आपको बता दें कि ट्राई ने बेसिक टेलिफोन सर्विस और सेल्‍यूलर मोबाइल टेलीफोन सेवा के लिए सर्विस के गुणवत्‍ता मानदंड में संशोधन करते हुए कहा कि इनकमिंग वॉयस कॉल के लिए घंटी बजने का समय, जब तक उपभोक्‍ता द्वारा उत्‍तर न दिया जाए या उसे काटा न जाए, मोबाइल के लिए 30 सेकेंड एंड लैंडलाइन फोन के लिए 60 सेकंडे होगा।

 

यस बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 629 करोड़ का घाटायस बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 629 करोड़ का घाटा

तो वहीं अभी तक भारत में इनकमिंग कॉल के लिए घंटी बजने की कोई सीमा तय नहीं थी। रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित सभी पुराने दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर आरोप लगाया था कि आईयूसी की अवैध वसूली के लिए ये कंपनियां फिक्‍स्‍ड लाइन नंबर को गलत तरीकों से मोबाइल नंबर के रूप में उपयोग कर रही हैं। जियो ने ट्राई से इन कंपनियों पर जुर्माना लगाने और लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी।

बता दें कि जियो पर पटलवार करते हुए भारतीयों एयरटेल ने कहा कि जियो नियामक को कॉल कनेक्टटेकट चार्ज पर चर्चा से पहले भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। दूरसंचार सेवाप्रदाताओं ने अपने आप ही इनकमिंग कॉल की घंटी बजने के समय में कटौती कर दी थी, ताकि वह अन्य नेटवर्क के ग्राहकों द्वारा अपने नेटवर्क पर इनकमिंग कॉल की संख्‍या बढ़ा सकते हैं।

2020-24 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.6% की वृद्धि: OECD2020-24 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.6% की वृद्धि: OECD

Read more about: trai ट्राई
English summary

Trai: Mobile Call Ring Time 30 Seconds And 60 Second For Landline

Here you will read about the decision on Trai on mobile calk ring time and landline call ring time.
Story first published: Saturday, November 2, 2019, 17:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X