For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti सहित टॉप 6 Car कंपनियां दे रहीं भारी डिस्काउंट, सिर्फ 31 जुलाई तक मौका

|

नई दिल्ली, जुलाई 21। जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। इस महीने देश की 6 बड़ी कार कंपनियों ने अपने-अपने चुनिंदा मॉडलों पर ऑफर का ऐलान किया। इन कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनॉल्ट और होंडा शामिल हैं। इन सभी कंपनियों ने कई तरह के ऑफर पेश किए, जिनमें कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट ऑफर और फ्री एक्सेसरजी शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के मौजूदा ऑफर का फायदा सिर्फ 31 जुलाई तक लिया जा सकता है। जानते हैं कि सभी कंपनियों के कौन-कौन से मॉडल पर कितनी छूट दी जा रही है।

Maruti Swift : 2.25 लाख रु में खरीदें 6 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली कारMaruti Swift : 2.25 लाख रु में खरीदें 6 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली कार

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी

मारुति की ऑल्टो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसके पेट्रोल इंजन मॉडल पर 25,000 रुपये और सीएनजी इंजन मॉडल पर 10,000 रुपये की नकद छूट दी जाएगी। मारुति सिलेरियो और सिलेरियो एक्स दोनों पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा, जबकि आप डिजायर पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ले सकते हैं। इसी तरह ईको पर 38000 रु, एस-प्रेसो पर 43000 रु, स्विफ्ट पर 54000 रु और विटारा ब्रेजा पर 39000 रु तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। वैगनआर पर ये बेनेफिट 33000 रु तक के हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
 

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एक्सयूवी 500 पर जुलाई महीने में 1.13 लाख रुपये तक का भारी भरकम कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा खरीदारों को 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 6,500 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का भी लाभ दिया जा रहा है। इस कार पर आपको बिना किसी चार्ज के 20,000 रुपये की एक्सेसरीज भी मिलेंगी। वहीं मराजो पर 40,200 रु, एक्सयूवी 300 पर 39000 रु, बोलेरो पर 16500 रु और स्कॉर्पियो पर 36500 रु तक के बेनेफिट मिल रहे हैं।

रेनॉल्ट कारें

रेनॉल्ट कारें

रेनॉल्ट काइगर पर कंपनी की तरफ से 10,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रु का ग्रामीण ऑफ़र दिया जा रहा है। साथ ही आपको 10,000 रु तक का लॉयल्टी बेनेफिट भी मिलेगा। इसके अलावा आप क्विड पर 62000 रु तक, ट्राइबर पर 80000 रु और डस्टर पर 85000 रु तक की बचत की जा सकती है।

होंडा कारों पर करें बचत

होंडा कारों पर करें बचत

होंडा सिटी के चौथी और पांचवी जनरेशन मॉडल पर 22000 रु तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। इनमें 5,000 रु का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रु का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रु की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। होंडा डब्लूआर-वी पर 5,000 रु तक की नकद छूट या 6,058 रु तक की एफओसी एक्सेसरीज़, 10,000 रु तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रु तक का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रु पर एक्सचेंज बोनस और 4,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट मिलेगी। होंडा जैज पर इस समय 34095 रु की बचत की जा सकती है। वहीं होंडा अमेज के वीएमटी, एसएमटी और वीएमएक्सटी पेट्रोल वेरिएंट पर 57243 रु तक के बेनेफिट लिए जा सकते हैं।

टाटा कारों पर डिस्काउंट

टाटा कारों पर डिस्काउंट

आप टाटा हैरियर पर 65000 रु, टाटा टियागो पर 25000 रु, टाटा टिगोर पर 30000 रु और टाटा नेक्सन पर 15000 रु तक की बचत कर सकते हैं। ये बचत आपको कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस जैसे बेनेफिट के रूप में होगी।

हुंडई कारों पर डिस्काउंट

हुंडई कारों पर डिस्काउंट

हुंडई कोना ईवी पर 1.50 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। हुंडई आई20 पर आप कुल मिला कर 40000 रु, ग्रैंड आई10 नियोस पर 50000 रु, ऑरा पर 50000 रु तक और सैंट्रो पर 40000 रु तक के बेनेफिट प्राप्त किए जा सकते हैं।

English summary

Top 6 car companies including Maruti are offering huge discounts only till July 31

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Renault and Honda offered a slew of offers which include exchange offers, corporate offers and free accessories apart from cash discounts.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X