For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds : खास स्कीमें, 1 साल में पैसा किया डबल

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 13। इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक से बढ़कर एक स्कीमें हैं। इन स्कीमों ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन इनमें से भी कुछ स्कीम का रिटर्न सबसे अच्छा रहा है। इन स्कीम में निवेश करने वालों का पैसा 1 साल में डबल से ज्यादा हो चुका है। इक्विटी म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्मॉल कैप स्कीमों ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा किया है। वहीं जानकारों की राय है कि अगर इन स्कीमों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) के तहत अगले 3 साल से 5 साल के लिए निवेश करना हो तो इन स्कीमों में अभी भी निवेश शुरू किया जा सकता है।

क्या होती है सिप

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) एक तरह से आरडी जैसा निवेश का माध्मय है। जैसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में आरडी के तहत रह माह निवेश किया जाता है, उसी तरह से म्यूचुअल फंड स्कीमों में सिप माध्यम से निवेश किया जाता है। जानकारों के अनुसार यह म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश का सबसे अच्छा तरीका है।

जानिए कौन सी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पैसा दोगुना से ज्यादा तक किया है।

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस वक्त क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम के पास 1,158.39 करोड़ रुपये की आसेट अंडर मैनेजमेंट (एएमयू) है। वही इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में 119.09 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम का शार्ट टर्म का रिटर्न

  • 1 माह में दिया है 6.43 फीसदी का रिटर्न
  • 3 माह में दिया है 9.02 फीसदी का रिटर्न
  • 6 माह में दिया है 52.38 फीसदी का रिटर्न
सुंदरम सेलेक्ट माइक्रो कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

सुंदरम सेलेक्ट माइक्रो कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

सुंदरम सेलेक्ट माइक्रो कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस वक्त सुंदरम सेलेक्ट माइक्रो कैप म्यूचुअल फंड स्कीम के पास 114.43 करोड़ रुपये की आसेट अंडर मैनेजमेंट (एएमयू) है। वही इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में 118.88 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम का शार्ट टर्म का रिटर्न

  • 1 माह में दिया है 9.57 फीसदी का रिटर्न
  • 3 माह में दिया है 15.98 फीसदी का रिटर्न
  • 6 माह में दिया है 54.86 फीसदी का रिटर्न 
कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस वक्त कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम के पास 5 5,969.44 करोड़ रुपये की आसेट अंडर मैनेजमेंट (एएमयू) है। वही इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में 110.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम का शार्ट टर्म का रिटर्न

  • 1 माह में दिया है 6.42 फीसदी का रिटर्न
  • 3 माह में दिया है 15.96 फीसदी का रिटर्न
  • 6 माह में दिया है 42.09 फीसदी का रिटर्न
एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड म्यूचुअल फंड स्कीम

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड म्यूचुअल फंड स्कीम

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस वक्त एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड म्यूचुअल फंड स्कीम के पास 7,593.95 करोड़ रुपये की आसेट अंडर मैनेजमेंट (एएमयू) है। वही इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में 107.31 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम का शार्ट टर्म का रिटर्न

  • 1 माह में दिया है 7.29 फीसदी का रिटर्न
  • 3 माह में दिया है 16.03 फीसदी का रिटर्न
  • 6 माह में दिया है 50.03 फीसदी का रिटर्न

SIP : जानिए क्या होती है, जो पैसों को कर देती है कई गुनाSIP : जानिए क्या होती है, जो पैसों को कर देती है कई गुना

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस वक्त निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम के पास 17,282.21 करोड़ रुपये की आसेट अंडर मैनेजमेंट (एएमयू) है। वही इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में 106.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए इस म्यूचुअल फंड स्कीम का शार्ट टर्म का रिटर्न

  • 1 माह में दिया है 6.20 फीसदी का रिटर्न
  • 3 माह में दिया है 14.30 फीसदी का रिटर्न
  • 6 माह में दिया है 45.44 फीसदी का रिटर्न

English summary

Top 5 Small Cap Mutual Fund Schemes To Double Money In 1 Year

Small cap equity mutual fund schemes have given very good returns in the last year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X