For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : पैसा ट्रिपल करने वाली स्कीम, समय लगा 3 साल

|
Mutual Fund : पैसा ट्रिपल करने वाली स्कीम, समय लगा 3 साल

Money tripling Mutual Fund scheme : देश में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं और इनके पास हजारों स्कीमें हैं। ऐसे में यह जानना कठिन हो जाता है कि कौन सी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम है। इसी के चलते यहां पर सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों की टॉप 5 या टॉप 10 स्कीमों का रिटर्न यहां पर बताया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड कंपनी की टॉप 5 स्कीमों के बारे में बताया जा रहा है।

एक म्यूचुअल फंड कंपनी ने पैसा कर दिया तीन गुना

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड कंपनी की टॉप 5 में से 1 स्कीम ने जहां पैसा 3 साल में तीन गुना तक कर दिया है, वहीं एक स्कीम ने इसी समय के अंदर पैसा डबल कर दिया है। आइये जानते हैं कि सभी टॉप 5 पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न क्या है और इन स्कीमों ने 3 साल में 1 लाख रुपये को बढ़ाकर कितना कर दिया है।

ये है पैसा ट्रिपल करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम

ये है पैसा ट्रिपल करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 38.53 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रु को 3.12 लाख रु बना दिया है।

ये है पैसा डबल करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम

ये है पैसा डबल करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 25.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रु को 2.12 लाख रु बना दिया है।

Top 5 Mutual Fund Schemes : 3 साल में पैसा डबल, जानिए नाम और रिटर्नTop 5 Mutual Fund Schemes : 3 साल में पैसा डबल, जानिए नाम और रिटर्न

इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने दिया है काफी अच्छा रिटर्न

इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने दिया है काफी अच्छा रिटर्न

  • पीजीआईएम इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 21.42 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रु को 1.89 लाख रु बना दिया है।
  • पीजीआईएम इंडिया लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 13.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रु को 1.51 लाख रु बना दिया है।
  • पीजीआईएम इंडिया हाइब्रिड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 11.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रु को 1.41 लाख रु बना दिया है।

नोट : म्यूचुअल फंड स्कीमों के रिटर्न की गणना 19 दिसंबर 2022 की एनएवी के आधार पर की गई है।

English summary

Top 5 Mutual Fund Returns of Top 5 Schemes of PGIM India Mutual Fund

Top 5 Mutual Fund : A scheme of PGIM India Mutual Fund has tripled its investment in 3 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X