For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Income Tax : ये है बचाने का सबसे अच्छा तरीका, 1 लाख हो गए 1.5 लाख रु

|

नई दिल्ली। इनकम टैक्स बचाने के लिए निवेश का समय शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स बचाने के लिए निवेश की सोच रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड के बारे में भी सोचिए। इनकम टैक्स बचाने के लिए यहां भी निवेश किया जा सकता है। इनकम टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड को इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम यानी ईएलएसएस कहा जाता है। ऐसे म्यूचुअल फंड में 1.5 लाख रुपये तक निवेश करके इनकम टैक्स बचाया जा सकता है। इन टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड में निवेश करने के 2 बड़े फायदे हैं। पहला है कि यहां पर निवेश केवल 3 साल के लिए ही करना होता है। यह देश में इनकम टैक्स बचाने के लिए सबसे कम समय का निवेश है। दूसरा फायदा यह है कि यहां पर निवेश सबसे तेजी से बढ़ा है। अगर टॉप 5 टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड का पिछले 3 साल का रिटर्न देखेंगे तो यह 15 फीसदी के ऊपर ही रहा है।
आइये जानते हैं इनकम टैक्स बचाने वाले टॉप 5 म्यूचुअल फंड कौन से हैं।

 

टॉप पर है मिरे एसेट टैक्स सेवर फंड

टॉप पर है मिरे एसेट टैक्स सेवर फंड

इनकम टैक्स बचाने के लिए निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड में टॉप पर है मिरे एसेट टैक्स सेवर फंड रहा है। इसने 3 साल में वार्षिक 19.28 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड में जिसने आज से 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया है उसकी आज वैल्यू 1,69,688 रुपये है। यही नहीं अगर किसी ने हर माह इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश यानी सिप किया होगा, उनके निवेश की वैल्यू आज 4,45,601 रुपये है। यानी उनका करीब 360000 रुपये का निवेश इतना हो गया है। इस निवेश पर औसतन 14.71 फीसदी का रिटर्न मिला है। 

दूसरे नंबर पर है एक्सिस लॉग टर्म इक्विटी म्यूचुअल फंड
 

दूसरे नंबर पर है एक्सिस लॉग टर्म इक्विटी म्यूचुअल फंड

इनकम टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड में दूसरे नंबर पर है एक्सिस लॉग टर्म इक्विटी म्यूचुअल फंड रहा है। इस फंड ने पिछले तीन साल में औसतन 18.85 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है। अगर इस फंड में किसी ने 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी आज वैल्यू 1,67,863 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस फंड में 10,000 रुपये महीने का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू आज 4,45,208 रुपये है। इस निवेश पर औसतन 14.65 फीसदी का रिटर्न मिला है। 

तीसरे नंबर है जेएम टैक्स गेन म्यूचुअल फंड

तीसरे नंबर है जेएम टैक्स गेन म्यूचुअल फंड

इनकम टैक्स बचाने वालो म्यूचुअल फंड में तीसरे नंबर है जेएम टैक्स गेन म्यूचुअल फंड रहा है। इस फंड पिछले 3 साल में वार्षिक 16.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड में 3 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज 1,58,127 रुपये हो गया है। वहीं अगर किसी ने इस टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड में 3 साल पहले 10,000 रुपये महीने का निवेश यानी सिप शुरू की होगी तो उस निवेश की वैल्यू आज 4,29,829 रुपये होगी। इस निवेश पर औसतन 12.15 फीसदी का रिटर्न मिला है।

चौथे नंबर पर है एलआईसी म्यूचुअल फंड

चौथे नंबर पर है एलआईसी म्यूचुअल फंड

इनकम टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड में चौथे नंबर पर है एलआईसी म्यूचुअल फंड रहा है। इस फंड ने पिछले 3 साल में औसतन वार्षिक 15.80 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड में अगर किसी ने 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसकी वैल्यू 1,55,281 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस टैक्स सेविंग फंड में 3 साल पहले 10,000 रुपये की सिप की होगी तो उस निवेश की वैल्यू आज 4,36,517 रुपये होगी। इस निवेश पर करीब 13.25 फीसदी का वार्षिक रिटर्न मिला है। 

पांचवें नंबर है टाटा इंडिया टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड

पांचवें नंबर है टाटा इंडिया टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड

इनकम टैक्स बचाने म्यूचुअल फंड में पांचवें नंबर है टाटा इंडिया टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड रहा है। इस फंड ने पिछले तीन साल में 15.31 फीसदी का औसतन वार्षिक रिटर्न दिया है। इस फंड में 3 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज 1,53,306 रुपये हो गया है। वहीं अगर किसी ने इस टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड में 3 साल पहले 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू होगी, तो उसके निवेश की वैल्यू आज 4,22,310 रुपये होगी। इस निवेश पर औसतन वार्षिक 10.91 फीसदी का रिटर्न मिला है।

साल जाते-जाते करोड़पति बना गया ये निवेश, अभी भी है मौकासाल जाते-जाते करोड़पति बना गया ये निवेश, अभी भी है मौका

English summary

Top 5 Income Tax Saving Mutual Funds best investment to save income tax

The top 5 mutual funds that save income tax gave an average return of over 15% in 3 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X