For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 5 Fastest Bikes : कावासाकी निंजा, अपाचे और केटीएम सहित ये बाइकें लिस्ट में शामिल

|

नई दिल्ली, जून 22। लगभग एक दशक पहले एक समय था जब एक लाख रुपये या उससे अधिक कीमत की मोटरसाइकिल को लोग खरीदने से कतराते थे। मगर अब समय बदल गया है। भारतीय मोटरसाइकिल बाजार सिर्फ फ्यूल एफिशिएंसी (बेहतर माइलेज) के आंकड़ों के चलते बहुत अधिक डेवलप हुआ है। बाइक की परफॉर्मेंस, पावर, स्पीड और हैंडलिंग ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। इसीलिए लोग अब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) या उससे अधिक के बजट वाली बाइक को खरीदने से भी नहीं चूकते। यहां हम पांच मोटरसाइकिलों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो इतनी तेज स्पीड वाली हैं कि उन पर तगड़ा पैसा खर्च किया जा सकता है।

Electric Bike : 500 किमी का सफर तय होगा सिर्फ 115 रु में, जानिए कैसेElectric Bike : 500 किमी का सफर तय होगा सिर्फ 115 रु में, जानिए कैसे

केटीएम आरसी 390

केटीएम आरसी 390

यह सुपरस्पोर्ट केटीएम टॉप पांच मोटरसाइकिलों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। लंबे समय से आरसी 390 का बाज़ार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं रहा है। इसका कारण है बाइक का प्रदर्शन और इसकी कीमत। यह दमदार बाइक 373 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन पर चलती है, जो 44 एचपी और 37 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 170 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड की पेशकश करती है। इसकी कीमत 3.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कावासाकी निंजा

कावासाकी निंजा

कावासाकी निंजा 300 एक 296 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन पर चलती है। ये इंजन 39 एचपी और 26.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक को भी छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। छोटे इंजन (आरसी 390 की तुलना में) के साथ इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा की है। इसकी कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

टीवीएस अपाचे आरआर 310

टीवीएस अपाचे आरआर 310

अगर आपका बजट आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा के लिए 3 लाख रुपये से अधिक की अतिरिक्त राशि खर्च करने की अनुमति नहीं देता है, तो अपाचे आरआर 310 पूरी तरह से डेवलप ऐसी स्पोर्ट्स बाइक है जो 3 लाख रुपये (ऑन-रोड) में उपलब्ध है। यह 312.2 सीसी सिंगल-पॉट इंजन पर चलती है जो 34 एचपी और 27.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लिंक किया गया है। अपाचे भी 160 किमी / घंटा की टॉप स्पीड का वादा करती है।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 अपने 648 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका इंजन 47 एचपी और 52 एनएम का टार्क प्रदान करता है। ये बाइक लगभग 169 किमी/घंटा पर केटीएम 390 के बराबर टॉप स्पीड की पेशकश करती है। इसकी कीमत 3.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

केटीएम390 ड्यूक

केटीएम390 ड्यूक

इसका इंजन आरसी 390 के समान है लेकिन मगर ये दोनों बाइकें वैसे काफी अलग हैं। आरसी एक सुपरस्पोर्ट-शैली की मोटरसाइकिल है। ड्यूक एक स्ट्रीटफाइटर-स्टाइल ऑफर करती है। इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक की टॉप स्पीड 167 किमी तक की है। ये बाइक व्हाइट, सिरेमिक व्हाइट, सिल्वर मेटालिक, ओरेंज रंगों में उपलब्ध है। इसका फ्यूल टैंक 13.4 लीटर का है। ये बाइक करीब 29 किमी तक की माइलेज देती है। बजाज की डोमिनार 400 भी अच्छी टॉप स्पीड के साथ आती है।

Read more about: bike royal enfield बाइक
English summary

Top 5 Fastest Bikes Kawasaki Ninja Apache and KTM are included in the list

If your budget does not allow spending an additional amount of more than Rs 3 lakh for RTO registration and insurance, then the Apache RR 310 is a fully developed sports bike that is available for Rs 3 lakh (on-road).
Story first published: Wednesday, June 22, 2022, 17:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X