For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 5 Electric Scooters : चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत, देश भर में घूमें कहीं भी

|

नई दिल्ली, जुलाई 14। भारतीय सड़कों पर ट्रक से लेकर छोटे इलेक्ट्रिक वाहन तक की भरमार है। पर ध्यान रहे कि इनमें से किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी। मगर एक कैटेगरी ऐसी भी है, जिसके वाहनों को बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है और उनसे पूरे भारत में कहीं भी आ-जाया सकता है। ये हैं वे इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे हो। इतना ही नहीं अधिकतम बिजली उत्पादन 250 वाट हो। यदि आपके पास ऐसा कोई वाहन है तो आप उसे बिना लाइसेंस चला सकते हैं। यहां हम आपको इस कैटेगरी के 5 बेस्ट स्कूटरों की जानकारी देंगे।

Electric Scooter : इन स्कूटरों की रही जून में धूम, चेक करें लिस्टElectric Scooter : इन स्कूटरों की रही जून में धूम, चेक करें लिस्ट

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ई2

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ई2

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ई2 को ड्राइव करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। ये स्कूटर 250-वाट इलेक्ट्रिक मोटर से बिजली लेता है, जो 48-वोल्ट 28 एएच लिथियम-आयन बैटरी पर निर्भर है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे की है। यानी ये बिना लाइसेंस चलने वाली कैटेगरी में आता है। इस स्कूटर का वजन केवल 69 किलोग्राम है। बात करें कीमत की तो यह 59,099 रुपये में मिलेगी।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ई5

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ई5

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ई5 हीरो इलेक्ट्रिक का ही दूसरा स्कूटर है। ये स्कूटर भी 250-वाट इलेक्ट्रिक हब मोटर द्वारा संचालित होता है। फ्लोरबोर्ड पर इंस्टॉल्ड लिथियम-आयन/लीड-एसिड बैटरी पैक को 4-5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है।

हॉप लियो

हॉप लियो

हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कैटैगरी में सबसे अधिक फीचर के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसमें यूएसबी चार्जिंग, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्टेंस, रिमोट की, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी-थेफ्ट अलार्म और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 70 से 125 किमी की दूरी तय कर सकता है।

जौंटी प्रो

जौंटी प्रो

जौंटी प्रो की निर्माता एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, शानदार हेडलैम्प्स और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एक 249 वाट इलेक्ट्रिक मोटर ही इसे पावर देती है। इसकी रेंज 75 किलोमीटर प्रति चार्ज और टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। 6 घंटे में इसकी बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है।

जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर

जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर

जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर काफी अलग ई-स्कूटर है। इस मिनी-बाइक को 250 किलो वाट हब मोटर से पावर मिलती है। ईवी में 73 किमी की रेंज की पेशकश करने वाली लिथियम-आयन बैटरी है। ये मिनी बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय व्हील और रियर मोनो-शॉक जैसे फीचर्स से लैस है। मगर इसकी कीमत 1.10 लाख रु है। जेमोपाई मिसो भी एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है। गोरेन ई-मोबिलिटी और ओपाई इलेक्ट्रिक ने मिसो ई-स्कूटर बनाने के लिए सहयोग किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल 48-वोल्ट 1 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक है और यह आकार में छोटी है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और बैक में स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं, जिनकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे है। ओकिनावा लाइट में एक ऑल-एलईडी हेडलाइट, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एलईडी टेल-लैंप और एलईडी इंडिकेटर्स हैं। ये भी बिना लाइसेंस के चलाई जा सकती है। इस स्कूटर में 250-वाट बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर और 1.25 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

English summary

Top 5 Electric Scooters No need of license to drive roam anywhere in the country

You don't need a driving license to drive Hero Electric Flash E2. The scooter draws power from a 250-watt electric motor, which is powered by a 48-volt 28Ah lithium-ion battery.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X