For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जल्‍द लॉन्च होगी Maruti, Mahindra समेत इन कंपनियों की Electric Cars

इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए काफी अच्छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए काफी अच्छी खबर है। मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, जगुआर जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों अपना इलेक्ट्रिक व्हिकल साल 2021 में भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी की है। Top 5 Electric Bike : लॉन्च होने की तैयारियां, जानें कीमत और फीचर्स

जल्‍द लॉन्च होगी Maruti, Mahindra समेत इन कंपनियों की EV Car

बता दें कि सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर जोर दे रही हैं। कंपनियों की मिड रेंज और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की भारत में बिक्री भी हो रही है। तो चल‍िए जानते हैं कि अगले साल यानी 2021 में कौन-कौन की कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं और उनकी बैटरी माइलेज रेंज कितनी हैं।

 मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक कार

मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक कार

मारुति सुजुकी भारत में अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी वैगनआर ईवी लॉन्च कर सकती है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर कई कारें डिवेलप कर रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी है। माना जा रहा है कि कंपनी वैगनआर के 2018 मॉडल को इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश कर सकती है, जिसका नाम मारुति सुजुकी XL5 हो सकता है। कंपनी आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज पेश कर सकती है, जो किफायती होने के साथ ही ज्यादा माइलेज वाली भी होगी।

 टाटा टिगोर ईवी फेसलिफ्ट

टाटा टिगोर ईवी फेसलिफ्ट

जल्द ही टाटा मोटर्स टाटा टिगोर इवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है।
टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी पॉप्युलर सिडैन टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मौजूदा बीएस6 टिगोर में ही काफी सारे बदलाव कर इसका इलेक्ट्रिक वेरियंट तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि टाटा की इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सिडैन में 21.5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो 40 bhp की पावर और 105 Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे सिंगल चार्ज पर 213 km तक चलाया जा सकता है।

 मह‍िंद्रा eXUV300

मह‍िंद्रा eXUV300

दरमार ऑटोमोबाइल कंपनी मह‍िंद्रा की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी का इलेक्ट्रिक वेरियंट मह‍िंद्रा eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था। मह‍िंद्रा eXUV300 को 2 वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरियंट सिंगल चार्ज में 250-300 km तक चल सकती है, वहीं परफॉर्मेंस वेरियंट के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 350-400 km तक चला सकते हैं। इस कार में 40 kWh का बैटरी पैक लगा हो सकता है, जो कि 130 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

 जगुआर आई-पेस

जगुआर आई-पेस

जगुआर लैंड रोवर इंडिया की ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेसो भी अगले साल भारतीय बाजर में दस्तक दे सकती है। जगुआर आई-पेस का भारत में 2 साल से इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सिडैन को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 90kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी, जो कि पावर और माइलेज के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को साल 2019 में कई सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं। महज 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

 टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक व्हिकल

टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक व्हिकल

आने वाले साल में टाटा मोटर्स भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की धांसू कार टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरियंट टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक व्हिकल लॉन्च करने वाली है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस भी किया गया था। टाटा अल्ट्रॉज ईवी को एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड(ALFA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जो कि Ziptron पावरट्रेन टेक्नॉलजी से लैस है। माना जा रहा है कि यह कार IP-67 सर्टिफिकेशन वाली Lithium-Ion बैटरी से लैस होगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। टाटा नेक्‍सन ईवी के बाद अब टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक ईवी लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

English summary

Top 5 Electric Car soon to be Launched In India Know Price and Features

Know here which companies are going to launch electric cars in India in the next year i.e. 2021.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 12:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X