For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्ती CNG कार को बाइक से भी कम खर्च में चला सकते हैं, जानि‍ए कैसे

पेट्रोल-डीजल के कीमतें अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर हैं। हर रोज पेट्रोल व डीजल की कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं। देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई प्राइस पर चले गए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: पेट्रोल-डीजल के कीमतें अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर हैं। हर रोज पेट्रोल व डीजल की कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं। देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई प्राइस पर चले गए हैं। ऐसे कार से ट्रैवल करना जेब पर ज्‍यादा बोझ डालना। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएनजी से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। जी हां इन पर‍िस्‍थित‍ियों में पेट्रोल कार की जगह सीएनजी कार का इस्‍तेमाल करना बुद्धिमानी साब‍ित हो सकती है। LPG-Petrol-Diesel Price : सरकार ने जमकर वसूला Tax, अब हुआ कमाई का खुलासा

 
सस्ती CNG कार को बाइक से भी कम खर्च में चला सकते हैं

सीएनजी कार आपके ल‍िए हर तरह से अच्‍छा साब‍ित हो सकती है। इन कारों की कीमत कम होती है और दूसरा सफर की लागत हमेशा पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले काफी कम रहती है। यानी सीएनजी कार आपकी दो तरह से बचत कराएगी। मार्केट में कई सीएनजी कारें मौजूद हैं। आज हम आपको टॉप 5 सीएनजी मॉडलों के बारे में बताएंगे। इनकी कीमत भी काफी कम है, जिससे ये आपके बजट में रहेंगी।

 मारुति सुजुकी अल्टो

मारुति सुजुकी अल्टो

मारुति सुजुकी अल्टो (मारुति सुजुकी अल्टो) एंट्री लेवल सेगमेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। मारुति हमेशा से लोगों के ल‍िए खास रही है। वहीं बात करें देश के मिडिल क्लास की पहली पसंद रही कार की तो मारुति की ऑल्‍टो अब कंपनी से ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी मॉडल में आती है। ऑल्टो के बारे में कंपनी का दावा है कि एक किलोग्राम सीएनजी में 31 किलोमीटर से अधिक जा सकती है। इस तरह छोटी फैमिली ट्रिप के लिए ये आपकी पहली पसंद हो सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 4 लाख 48 हजार रुपये है।

 वैगन-आर टॉलबॉय हैचबैक कार
 

वैगन-आर टॉलबॉय हैचबैक कार

मारुति सुजुकी वैगन-आर कंपनी की लोकप्रिय टॉलबॉय हैचबैक कार है। वैगन-आर भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ उपलब्ध है। मारुति की वैगन-आर देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में से एक है। 7 लाख रुपये से कम कीमत की श्रेणी वाली ये कार कंपनी के दावे के मुताबिक एक किलोग्राम गैस में 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इस हिसाब से दिल्ली से जयपुर का सफर इस कार से 450 रुपये से भी कम में तय किया जा सकता है।

 ऑरा सेडान श्रेणी में बेस्ट सीएनजी कार

ऑरा सेडान श्रेणी में बेस्ट सीएनजी कार

हुंडई मोटर्स की ऑरा सेडान श्रेणी में बेस्ट सीएनजी कार है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर का bi-fuel इंजन देती है। ये इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर काम करता है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 28 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 45 हजार रुपये है।

 सैंट्रो सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हैचबैक कार

सैंट्रो सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हैचबैक कार

हुंडई की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हैचबैक कार सैंट्रो का सीएनजी मॉडल एक किलोग्राम गैस में 30 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देता है। अपनी कीमत के दम पर इस श्रेणी में यह मारुति की वैगनआर और ऑल्टो दोनों को ही कड़ी चुनौती देती है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5 लाख 48 हजार रुपये है।

 अर्टिगा के सीएनजी मॉडल की रेटिंग हाई

अर्टिगा के सीएनजी मॉडल की रेटिंग हाई

ऑनलाइन कम्पेरिजन करने वाली लगभग सभी ऑटो वेबसाइटों पर मारुति सुजुकी की अर्टिगा के सीएनजी मॉडल की रेटिंग हाई है। एमपीवी सेगमेंट की इस कार को लेकी कंपनी का दावा है यह एक किलोग्राम सीएनजी में 26 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस तरह ये कार इस श्रेणी में सबसे बढ़िया माइलेज देने वाली सीएनजी कार है।

 बाइक से सस्ता होगा सीएनजी का सफर

बाइक से सस्ता होगा सीएनजी का सफर

वहीं पेट्रोल पर चलने वाली मोटरसाइकिलें और स्कूटर शहरों में औसतन 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। जबकि पेट्रोल पर चलने वाली हैचबैक या कम कीमत वाली कारों का माइलेज औसतन 15 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर होता है। सीएनजी कार का माइलेज पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा बेहतर होता है। ऐसे समझे दिल्ली में 3 मार्च को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये है जबकि एक किलोग्राम सीएनजी का दाम 42.70 रुपये। इस तरह सीएनजी कार का सफर राजधानी में बाइक से सस्ता ही बैठने वाला है।

English summary

Top 5 CNG Cars In The Country Giving Excellent Mileage

Buy CNG car amid rising petrol prices. These are the top 5 CNG cars in the country giving excellent mileage, you can drive a car at a lesser cost than a bike.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X