For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोज के कामों के लिए ये हैं Top 5 Car, जानें रेट और माइलेज

|

नई दिल्ली, अगस्त 19। रोज के कामों के लिए कारों के लिस्ट में मारुति अल्टो पहले नंबर पर आएगी। आल्टो की कीमत भी किफायती है। इस कार कि एस्स शोरुम प्राइस 3.39 लाख रुपए से शुरू है। आल्टो के टॉप मॉडल की कीमत 5.03 लाख रुपए है। आल्टो कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, यह कार साल 2000 में लांच हुई थी जिसकी बाद से ही यह लोगों की पसंदीदा बजट कार है। मारुति सुजुकी के इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, कीलेस एंट्री आदि की सुविधा है। यह कार एंट्रेंस सिस्टम के लिए एक मोबाइल डॉक जैसी सुविधाओं के साथ मिलती है।

Edelweiss Tokio : अनोखा बीमा प्लान, मिल रहे ढेर सारे फायदेEdelweiss Tokio : अनोखा बीमा प्लान, मिल रहे ढेर सारे फायदे

एस-प्रेसो

एस-प्रेसो

एस-प्रेसो इस लिस्ट में दूसरे नंबर की कार है। एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर इस कार के टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की है। एस-प्रेसो कार का इंजन 1 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। 3 लीटर डिजल इंजन 58.33 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 78 एनएम पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है। रोजमर्रा के यूज के लिए एक्स प्रेसो एक किफायती और इस्टाइलिस विकल्प है।

क्विड
 

क्विड

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाली रेनॉल्ट के क्विड की कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है। यह शुरूआती कीमत एक्स शोरूम प्राइस है। क्विड कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस बजट हैचबैक कार 3-सिलेंडर इंजन और 5500 आरपीएम पर 67 बीएचपी के विकल्प के साथ मौजूद है। इस कार में कम कीमत में लगभग सभी मॉडर्न सुविधाए उपलब्ध है। इंडिया में यह कार लोगों के बिच लोकप्रीय है।

टाटा टियागो

टाटा टियागो

मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट के अलावा टाटा के पास भी किफयती कार की रेंज है। टाटा की टियागो हैचबैक के साथ एक सेफ कार है। टियागो की तुलना अगर सेगमेंट के अन्य कारों से करे तो यह बताई गई कारों से ऊपर है। हालांकि, यह टाटा की एंट्री-लेवल कार है। टियागो अपने 85 बीएचपी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा, एक सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। कार में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की सुविधा भी है। इस कार की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका माइलेज 20 किलोमिटर पर घंटा है।

सेलेरियो

सेलेरियो

मारुति सुजुकी की एक और कार सेलेरियो का माइलेज उपर बताई गई सभी कारों से ज्यादा है। सेलेरियो कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इस कार में शानदार फीचर्स और एक अच्छा इंटीरियर मिलता है, जिसके कारण यह एक फैमलि कार के रूप में जानी जाती है। सेलेरियो का 66 बीएचपी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 25.2 किमी/लीटर का माइलेज दे देता है, सेलेरियो में लिस्ट की सभी कारो की तुलना में सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इस कार की कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है।

Read more about: car business news कार
English summary

Top 5 Cars for Daily Work Know Rate and Mileage

Maruti Alto will come first in the list of cars for everyday tasks. The price of Alto is also affordable.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X