For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds : इस साल पैसों की बारिश कराने वाली स्कीमें

|
Mutual Funds : इस साल पैसों की बारिश कराने वाली स्कीमें

Top 10 Mutual Funds of the year 2022 : वर्ष 2022 बीतने जा रहा है। अगर ऐसे में अगर देखा जाए तो म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। इस साल अगर टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न देखा जाए तो यह करीब 34 फीसदी तक का रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं कि यह टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीमें कौन सी हैं और इन्होंने एक साल में 1 लाख रुपये कितना बना दिया है।

पहले जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप 3 स्कीमें

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड ने इस साल 33.99 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.34 लाख रु बना दिया है।

एसबीआई पीएसयू म्यूचुअल फंड ने इस साल 32.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.32 लाख रु बना दिया है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी म्यूचुअल फंड ने इस साल 28.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.28 लाख रु बना दिया है।

अब जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

अब जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया 22 एफओएफ म्यूचुअल फंड ने इस साल 28.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.28 लाख रु बना दिया है।
  • क्वांट क्वांटमेंटल म्यूचुअल फंड ने इस साल 25.13 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.25 लाख रु बना दिया है।
अब जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

अब जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • एचडीएफसी फोकस्ड 30 म्यूचुअल फंड ने इस साल 25.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.25 लाख रु बना दिया है।
  • एचडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड ने इस साल 24.83 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.25 लाख रु बना दिया है।

Union Mutual Fund : ये है पैसा दोगुना करने वाली स्कीम, जानिए डिटेलUnion Mutual Fund : ये है पैसा दोगुना करने वाली स्कीम, जानिए डिटेल

अब जानिए बाकी 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

अब जानिए बाकी 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • इंवेसको इंडिया पीएसयू इक्विटी म्यूचुअल फंड ने इस साल 24.01 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.24 लाख रु बना दिया है।
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एफएमसीजी म्यूचुअल फंड ने इस साल 23.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.24 लाख रु बना दिया है।
  • क्वांट मिड कैप म्यूचुअल फंड ने इस साल 23.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने इसी साल 1 लाख रुपये के निवेश को 1.23 लाख रु बना दिया है।

नोट : यहां पर सिर्फ रिटर्न की जानकारी दी जा रही है, न कि निवेश की सलाह दी जा रही है।

English summary

Top 10 Mutual Fund Schemes Giving Best Returns in 2022

If seen in 2022, the returns of mutual fund schemes have been very good. The best scheme has given returns of around 34%.
Story first published: Thursday, December 22, 2022, 15:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X