For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Midcap Funds : 10 सालों में दिया लगातार भारी भरकम रिटर्न, चेक करें लिस्ट

|
Top 10 Midcap Funds : 10 सालों में दिया लगातार शानदार रिटर्न

Top 10 Midcap Funds : मिड कैप म्यूचुअल फंड निवेशकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में मिडकैप फंड्स में 1,962.26 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। बीते वर्षों में कई मिडकैप फंड्स स्कीमों ने अन्य म्यूचुअल फंड स्कीम कैटेगरियों की तुलना में अधिक रिटर्न दिया है। यदि आप निवेश करने के लिए बेस्ट मिडकैप फंडों की तलाश कर रहे हैं, तो पिछले 10 वर्षों में टॉप 10 हाई परफॉर्मेंस करने वाले मिडकैप फंड्स की लिस्ट आपकी मदद कर सकती है।

Mutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौजMutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौज

इडेलवाइस मिड कैप फंड

इडेलवाइस मिड कैप फंड

इडेलवाइस मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 20.39 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 18.96 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.92 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 18.50 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

इंवेसको इंडिया मिड कैप फंड

इंवेसको इंडिया मिड कैप फंड

इंवेस्को इंडिया मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.37 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.56 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड
एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.37 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 18.43 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड
एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 19.02 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.93 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

यूटीआई मिड कैप फंड

यूटीआई मिड कैप फंड

यूटीआई मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 18.95 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.94 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 18.57 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.41 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 18.29 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.21 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। स्कीम निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

Mutual Funds की ये स्कीम आपके बच्चे को बना देंगी मालामाल, कैसे करें Invest | Good returns
एचएसबीसी मिडकैप फंड

एचएसबीसी मिडकैप फंड

एचएसबीसी मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 18.22 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.10 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। यह योजना एसएंडपी बीएसई 150 मिडकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

एक्सिस मिडकैप
एक्सिस मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 18.28 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान ने 16.83 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। यह योजना एसएंडपी बीएसई 150 मिडकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

Top 10 Midcap Funds Gave huge returns continuously in 10 years check list

The Direct Plan of Edelweiss Mid Cap Fund has given an annual return of 20.39% in 10 years while the Regular Plan of the scheme has given an annual return of 18.96%.
Story first published: Sunday, January 22, 2023, 19:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X