For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sale : जुलाई में इन गाड़ियों की रही धूम, आप भी देखें लिस्ट

|

नई दिल्ली, अगस्त 4। जुलाई 2021 में भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में से 8 मारुति सुजुकी की रहीं। कंपनी ने टॉप 10 मॉडलों में से 8 पर कब्जा किया। बाकी सबसे अधिक बिकने वाली कारों में टाटा मोटर्स और हुंडई की 1-1 कार रही। इनमें टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा शामिल हैं। लिस्ट में शामिल 10 में से 9 कारों की बिक्री साल दर साल आधार पर बढ़ी। मगर इकलौती कार ऑल्टो ऐसी रही, जिसकी बिक्री में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई। जानते हैं पहले से 10वें नंबर तक कौन सी कार रही।

Maruti Alto 1 लाख रु में खरीदने का मौका, फटाफट उठाएं फायदाMaruti Alto 1 लाख रु में खरीदने का मौका, फटाफट उठाएं फायदा

वैगनआर रही अव्वल

वैगनआर रही अव्वल

मारुति वैगनआर जुलाई 2021 में 22,836 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ऊपर रही। जुलाई 2020 में इसकी 13515 यूनिट्स बिकी थीं। यानी इसकी सेल्स में 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद मारुति स्विफ्ट का नंबर है, जिसकी सेल्स में 81.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले महीने इसकी 18,434 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2020 में इसकी 10,173 इकाइयां बिकी थीं। 2021 स्विफ्ट में सीएनजी विकल्प मिलेगा, क्योंकि मारुति देश भर में फ्यूल की बढ़ती कीमतों के कारण अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।

बलेनो ही तीसरे नबर
 

बलेनो ही तीसरे नबर

जुलाई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बलेनो प्रीमियम हैचबैक रही, जिसकी पिछले महीने 14,729 यूनिट्स बिकी। जुलाई 2020 में बेची गई 11,575 यूनिट्स के मुकाबले इसकी सेल्स 27.2 प्रतिशत अधिक रही। बलेनो को मारुति के एक्सक्लूसिव नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाता है। अगली यानी चौथे नंबर पर है मारुति सुजुकी अर्टिगा। जिसकी जुलाई 2020 में बेची गई 8,504 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 58 फीसदी अधिक 13,434 इकाइयों की बिक्री हुई।

पांचवे नंबर पर रही क्रेटा

पांचवे नंबर पर रही क्रेटा

पिछले महीने 13,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा नंबर 5 पर रही। जुलाई 2020 में बेची गई 11,549 इकाइयों की तुलना में इसकी बिक्री 12.5 प्रतिशत बढ़ी। क्रेटा देश में जुलाई 2021 में बिकने वाली नंबर 1 एसयूवी भी है। मारुति ऑल्टो की बिक्री में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बावजूद जुलाई 2021 में यह सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर थी।

7वें नंबर पर विटारा

7वें नंबर पर विटारा

मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज़ा, डिजायर और ईको इस लिस्ट में क्रमशः 7, 8 और 10वें स्थान पर थीं। इनमें से प्रत्येक मॉडल की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें ब्रेज़ा की बिक्री 12,676 इकाई रही। जुलाई 2020 में बेची गई 7,807 इकाइयों की बिक्री से इसकी इस साल जुलाई में बिक्री 62.3 प्रतिशत अधिक रही। डिजायर की पिछले महीने 10,470 इकाइयां और ईको की 10,057 इकाइयां बिकीं।

टाटा नेक्सन का कमाल

टाटा नेक्सन का कमाल

टाटा नेक्सन नौवें नंबर पर रही। वैसे तो यह काफी नीचे पायदान पर लगती है, मगर सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 137.7 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। नेक्सन की बिक्री जुलाई 2020 में बेची गई 4,327 इकाइयों से बढ़ कर पिछले महीने में 10,287 इकाई हो गई। यह पहली बार है जब नेक्सन ने एक महीने में 10 हजार से अधिक इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। यह जुलाई 2021 में भारत में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी रही।

English summary

Top 10 Car Sales These vehicles were a big hit in July you also see the list

Maruti WagonR topped the list in July 2021 with sales of 22,836 units. It had sold 13515 units in July 2020. That is, its sales increased by 69 percent.
Story first published: Wednesday, August 4, 2021, 17:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X