For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sales : जनवरी में इन कारों ने मचाया धमाल, लिस्ट में Maruti के 7 मॉडल शामिल

|
Top 10 Car Sales : जनवरी में इन कारों ने मचाया धमाल

Top 10 Car Sales : साल 2023 के पहले महीने में, मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर रही। 2022 के पहले महीने के दौरान 12342 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने इसकी बिक्री 73 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 21411 यूनिट्स की रही। जहां तक जनवरी में टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट की बात है तो इसमें ऑल्टो सहित 7 कारें मारुति की रही, जबकि 2 कारें टाटा और 1 कार हुंडई की रही। आगे जानिए लिस्ट में और कौन-कौन सी कारें शामिल रहीं और कितनी-कितनी सेल हुई।

कार के लिए चाहिए VIP नंबर, तो ऐसे करें बुकिंगकार के लिए चाहिए VIP नंबर, तो ऐसे करें बुकिंग

वैगनआर और स्विफ्ट

वैगनआर और स्विफ्ट

जनवरी 2022 में 20334 इकाइयों के मुकाबले मारुति वैगनआर की पिछले महीने कुल 20466 इकाइयों की बिक्री हुई और ये दूसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं मारुति स्विफ्ट 19108 इकाइयों के मुकाबले 16440 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बलेनो और नेक्सन
मारुति की बलेनो चौथे स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 16357 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। जनवरी 2022 के मुकाबले इसकी बिक्री 141 फीसदी बढ़ी। तब इसने 6791 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। टाटा की नेक्सन 5वें स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 15567 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। जनवरी 2022 के मुकाबले इसकी बिक्री 13 फीसदी बढ़ी है। तब इसने 13816 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

क्रेटा और विटारा ब्रेजा

क्रेटा और विटारा ब्रेजा

हुंडई क्रेटा पिछले महीने भारत में छठी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। जनवरी 2022 में 9869 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 15037 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी इसकी बिक्री में साल दर साल आधार पर 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 7वें नंबर पर रही विटारा ब्रेजा ने 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9576 इकाइयों के मुकाबले कुल 14359 इकाइयों की बिक्री देखी।

पंच और ईको

पंच और ईको

टाटा पंच पिछले महीने भारत में 8वीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। जनवरी 2022 में 10027 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 12006 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी इसकी बिक्री में साल दर साल आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 9वें नंबर पर रही मारुति ईको ने 11 प्रतिशत की उछाल के साथ 10528 इकाइयों के मुकाबले कुल 11709 इकाइयों की बिक्री दर्ज की।

Auto Expo 2023: टाटा ने पेश की शानदारी गाड़ियां, EV Sector के लिए ये है Tata का प्लान | GoodReturns
मारुति डिजायर

मारुति डिजायर

मारुति डिजायर जनवरी 2022 में 14967 इकाइयों के मुकाबले 11317 इकाइयों की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट आई। दिसंबर 2022 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कारों में से 7 कारें मारुति की ही थीं। तब लिस्ट में 2 कारें टाटा और 1 कार हुंडई की रही थीं। महिंद्रा या किआ जैसी कोई अन्य कंपनी इस लिस्ट में तब भी जगह नहीं बना पाई थी। साल 2022 के अंतिम महीने में, मारुति सुजुकी की बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर रही थी। 2021 के इसी महीने के दौरान 14,458 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने इसकी बिक्री 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,932 यूनिट्स की रही थी।

English summary

Top 10 Car Sales that rocked in January 7 Maruti models included in the list

Maruti WagonR sold a total of 20466 units last month as against 20334 units in January 2022 and stood at the second position.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X