For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sales : Maruti ने दी Hyundai को पटखनी, किया हिसाब चुकता

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस को नियंत्रण में रखने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अप्रैल में कार कंपनियों की सेल्स शून्य रही थी। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ। इसके बाद लॉकडाउन में ढील के चलते मई में कार कंपनियों ने कुछ शोरूम खोले और थोड़ी-बहुत सेल्स की। जून में कार कंपनियों की सेल्स और बढ़ी। भले ही पिछले साल जैसी स्थिति नहीं रही, मगर इस साल मई के मुकाबले जून में कार कंपनियों की सेल्स दोगुनी तक बढ़ी। कुल सेल्स के अलावा जून में अगर किसी एक मॉडल की बिक्री देखें तो मारुति ने हुंडई को पछाड़ दिया। आइये जानते हैं मारुति के कौन से मॉडल की सबसे अधिक बिक्री हुई।

पहले नंबर पर रही ऑल्टो

पहले नंबर पर रही ऑल्टो

जून में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी मारुति की ऑल्टो। मारुति ऑल्टो की 7298 यूनिट्स बिकीं। वहीं दूसरे नंबर पर हुंडई की क्रेटा रही। हुंडई ने पिछले महीने क्रेटा की 7207 यूनिट्स बेचीं। तीसरे नंबर पर रही किया सेल्टोस जिसकी 7114 यूनिट्स सेल्स हुई। यही वे तीन कारें जिनकी जून में 7000 से अधिक यूनिट्स बिकीं। इससे पहले मई में सबसे अधिक बिकने वाली हुंडई की क्रेटा ही रही थी।

हुंडई से किया मारुति ने हिसाब पूरा

हुंडई से किया मारुति ने हिसाब पूरा

मई में बेस्ट सेलिंग मॉडल के मामले में मारुति हुंडई से पिछड़ गई थी। मई में हुंडई क्रेटा की 3212 यूनिट्स बिकी थीं। जबकि दूसरे नंबर पर रही थी मारुति की अर्टिगा। अर्टिगा की 2353 यूनिट्स ही बिकी थीं। जून में एक बार फिर से मारुति बेस्ट सेलिंग मॉडल के मामले में आगे रही और हुंडई से मई का हिसाब पूरा कर लिया।

ये रही जून 2020 में टॉप 10 बिकने वाली कारें :

ये रही जून 2020 में टॉप 10 बिकने वाली कारें :

1. मारुति ऑल्टो : 7298 यूनिट्स
2. हुंडई क्रेटा : 7207 यूनिट्स
3. किया सेल्टोस : 7114 यूनिट्स
4. मारुति वैगन आर : 6972 यूनिट्स
5. मारुति डिजायर : 5834 यूनिट्स
6. मारुति विटारा ब्रेजा : 4542 यूनिट्स
7. मारुति सुजुकी बलेनो : 4300 यूनिट्स
8. मारुति सेलेरियो : 4145 यूनिट्स
9. हुंडई वैन्यू : 4129 यूनिट्स
10. टाटा टिएगो : 4069 यूनिट्स

कैसा रही थी जून में बिक्री

कैसा रही थी जून में बिक्री

मारुति सुजुकी, जो कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, ने जून में भारतीय बाजार में 53,139 कारें बेचीं। वहीं इसने 4289 कारों का निर्यात भी किया। हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले इसकी घरेलू सेल्स 53.7 फीसदी और निर्यात 56.4 फीसदी घटा है। इस लिहाज से कंपनी की कुल सेल्स जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में 54 फीसदी घट कर 57,428 यूनिट्स रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल सेल्स 55 फीसदी घट कर 19,385 यूनिट्स रह गई थी। मगर मई में 9560 यूनिट्स के मुकाबले इसकी सेल्स काफी बेहतर रही। महिंद्रा की घरेलू बिक्री 53% घट कर 18,505 यूनिट्स, निर्यात 72% घटकर 853 यूनिट्स, पैसेंजर व्हीकल सेल्स 57% गिर कर 8,075 यूनिट्स और कमर्शियल वाहनों की बिक्री 36% घटकर 10,417 इकाई रह गई।

दोपहिया कंपनियों की सेल्स

दोपहिया कंपनियों की सेल्स

मई में हीरो ने 112,682 मोटरसाइकिलें और स्कूटरें बेची थीं, जबकि जून में इसने 4,50,744 वाहन बेचे। जून में 297102 वाहनों के मुकाबले टीवीएस की सेल्स 198387 यूनिट्स रह गई। मगर मई के मुकाबले इसकी सेल्स सुधरी है। मई में इसने कुल 58906 वाहन बेचे थे।

Maruti Alto : सिर्फ 60000 रु में मिल रही ये कार, जानिए कैसेMaruti Alto : सिर्फ 60000 रु में मिल रही ये कार, जानिए कैसे

English summary

Top 10 Car Sales Maruti defeated Hyundai alto becomes no 1

Hyundai's Creta was at number two. Hyundai sold 7207 units of the Creta last month. seltos stood at number three with 7114 units of sales.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X