For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sales : फिर Maruti ने मारी बाजी, सितंबर में Alto बनी नंबर 1

|

Top 10 Car Sales : पिछले महीने कारों की जम कर बिक्री हुई। सभी कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ। बात टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की करें उसमें 6 कारें मारुति की रहीं। वहीं 2-2 कारें हुंडई और टाटा की रहीं। किसी अन्य कंपनी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई। मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर रही। सितंबर 2021 में 12142 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 24844 इकाइयों की बिक्री हुई। बिक्री में 105 प्रतिशत की उछाल के साथ ये सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। आगे जानिए पूरी लिस्ट।

 

Tata Price List : खरीदने से पहले जानें हर कार का रेट, ये है सबसे सस्तीTata Price List : खरीदने से पहले जानें हर कार का रेट, ये है सबसे सस्ती

वैगनआर और बलेनो

वैगनआर और बलेनो

सितंबर 2021 में 7632 इकाइयों के मुकाबले वैगनआर की पिछले महीने कुल 20078 इकाइयों की बिक्री हुई और ये दूसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 163 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं बलेनो 8077 इकाइयों के मुकाबले 19369 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में 140 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

ब्रेजा और नेक्सन

ब्रेजा और नेक्सन

मारुति की ब्रेजा चौथे स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 15445 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। सितंबर 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री 724 फीसदी बढ़ी। तब इसने 1874 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

नेक्सन और हुंडई
 

नेक्सन और हुंडई

टाटा नेक्सन पिछले महीने भारत में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। सितंबर 2021 में 9211 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 14518 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी साल-दर-साल 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई। छठे नंबर पर रही हुंडई क्रेटा ने 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8193 इकाइयों के मुकाबले कुल 12866 इकाइयों की बिक्री देखी।

ईको और पंच
7वें नंबर पर रही मारुति ईको की सितंबर 2021 में 7844 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 12697 यूनिट्स बिकीं, जिसमें साल-दर-साल 62 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। 8नें नंबर पर रही टाटा पंच पिछले साल सितंबर तक लॉन्च नहीं हुई थी। इस साल सितंबर में इसकी 12,251 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

स्विफ्ट और वेन्यू

स्विफ्ट और वेन्यू

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सितंबर 2021 में 2520 इकाइयों के मुकाबले 11988 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 376 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं हुंडई वेन्यू की पिछले महीने 11033 यूनिट्स बिकीं, जो कि सितंबर 2021 में बिकीं 7924 इकाई के मुकाबले 39 फीसदी अधिक रही।

अगस्त में कौन था नंबर 1

अगस्त में कौन था नंबर 1

अगस्त 2022 के महीने में, मारुति सुजुकी की बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर रही थी। अगस्त 2021 में 15646 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 18418 इकाइयों की बिक्री हुई थी। 18 प्रतिशत की उछाल के साथ ये सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी। बलेनो उससे पहले जुलाई में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी। बता दें कि अगस्त में टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 कारें मारुति की रही थीं। जबकि 2 कारें टाटा और एक कार हुंडई की रही थी। अगस्त 2021 में 9628 इकाइयों के मुकाबले वैगनआर की पिछले महीने कुल 18398 इकाइयों की बिक्री हुई और ये दूसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 91 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं मारुति की ही विटारा ब्रेजा 12906 इकाइयों के मुकाबले 15193 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। विटारा ब्रेजा की बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

English summary

Top 10 Car Sales Maruti again wins Alto becomes No 1 in September

It sold 24844 units last month as against 12142 units in September 2021. It was the best selling car with a jump of 105 percent in sales.
Story first published: Saturday, October 8, 2022, 15:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X