For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sales : पिछले महीने इन गाड़ियों का रहा जलवा, जानिए कौन सी रही नंबर 1

|

नई दिल्ली, सितंबर 5। अगस्त का महीना ऑटो सेक्टर के लिए मिला-जुला रहा है। पिछले महीने ऑटो कंपनियों की सेल्स साल दर साल आधार पर बढ़ी, मगर कुछ कंपनियों की सेल्स मासिक आधार पर घटी। बात करें पिछले महीने 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों इस लिस्ट में छह कारें मारुति सुजुकी की रहीं। दिलचस्प बात यह है कि अगस्त में बिक्री में 8.7 फीसदी की गिरावट के बाद भी मारुति सुजुकी एक लोकप्रिय कंपनी के रूप में उभरी है। आगे जानिए अगस्त में 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों के नाम।

 

Alert : Maruti ने इस गड़बड़ी के कारण वापस मंगाईं 1.8 लाख कारें, कहीं आपकी गाड़ी तो शामिल नहींAlert : Maruti ने इस गड़बड़ी के कारण वापस मंगाईं 1.8 लाख कारें, कहीं आपकी गाड़ी तो शामिल नहीं

बलेनो बनी नंबर 1

बलेनो बनी नंबर 1

मारुति सुजुकी बलेनो अगस्त 2021 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 15,646 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस कार की 10,742 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी बलेनो की सेल्स में 46 फीसदी की वृद्धि हुई। ऑल्टो पिछले महीने देश में दूसरी रैंक पर काबिज होने में सफल रही है। कंपनी ने अगस्त 2021 में ऑल्टो की 13,236 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 14,397 इकाइयां बेची थीं।

तीसरे नंबर पर रही विटारा ब्रेजा
 

तीसरे नंबर पर रही विटारा ब्रेजा

अगस्त 2020 में बेची गई 6,903 इकाइयों की तुलना में मारुति सुजुकी ने भारत में पिछले महीने विटारा ब्रेज़ा की 12,906 इकाइयाँ बेचीं। इसकी सेल्स में लगभग 87 प्रतिशत भारी वृद्धि दर्ज की गई। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा भी देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने पिछले महीने क्रेटा की 12,906 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में इसकी 11,758 इकाइयां बिकी थी। इसकी बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

स्विफ्ट और ईको

स्विफ्ट और ईको

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में काफी गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले महीने स्विफ्ट की 12,483 इकाइयों की बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 14,869 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जिससे पिछले महीने बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पांचवे नंबर पर स्विफ्ट के बाद ईको छठे नंबर पर रही। कंपनी ने अगस्त 2020 में बेची गई 9,115 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने ईको की 10,666 इकाइयां बेचीं, जिससे 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

टाटा नेक्सन और मारुति वैगनआर

टाटा नेक्सन और मारुति वैगनआर

नेक्सन इस लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र टाटा मॉडल रहा। नेक्सन की बिक्री पिछले महीने लगभग दोगुनी हो गई। कंपनी ने पिछले महीने नेक्सन की 10,006 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 2,179 इकाइयों की बिक्री हुई थी। 7वें नंबर पर रही नेक्सन की बिक्री में 93 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई। 8वें नंबर पर रही मारुति सुजुकी वैगन आर। अगस्त 2021 में वैगन आर की 6,628 इकाइयों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 13,770 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

9वें और 10वें नंबर की कारें

9वें और 10वें नंबर की कारें

किआ ने पिछले महीने सेल्टोस की 8,619 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 10,655 इकाइयों की तुलना में बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई। हुंडई ने पिछले महीने वेन्यू की 8,377 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में भारत में इसकी 8,267 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिससे बिक्री में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

English summary

Top 10 Car Sales Last month these vehicles were sold most know which was number 1

Maruti Suzuki sold 12,906 units of Vitara Brezza in India last month as compared to 6,903 units sold in August 2020. Its sales registered a huge growth of about 87 percent.
Story first published: Sunday, September 5, 2021, 14:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X