For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sales : अक्टूबर में इन कारों ने मारी बाजी, Maruti Alto फिर रही नंबर 1

|

Top 10 Car Sales : पिछले महीने लगभग सभी कारों की खूब बिक्री हुई। सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट देखें तो उसमें 7 कारें मारुति की रहीं। वहीं 2 कारें टाटा और 1 कार हुंडई की रही। किसी अन्य कंपनी को इस लिस्ट में फिर से जगह नहीं मिल पाई। मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर रही। अक्टूबर 2021 17389 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 21260 इकाइयों की बिक्री हुई। बिक्री में 22 प्रतिशत की उछाल के साथ ये सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। आगे जानिए पूरी लिस्ट।

Top 10 Car Sales : अक्टूबर में इन कारों ने मारी बाजी

वैगनआर और स्विफ्ट
अक्टूबर 2021 में 12335 इकाइयों के मुकाबले वैगनआर की पिछले महीने कुल 17945 इकाइयों की बिक्री हुई और ये दूसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं स्विफ्ट 9180 इकाइयों के मुकाबले 17231 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में 88 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

मारुति बलेनो और टाटा नेक्सन
मारुति की बलेनो चौथे स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 17149 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। अक्टूबर 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री 10 फीसदी बढ़ी। तब इसने 15573 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। टाटा की नेक्सन 5वें स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 13767 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। अक्टूबर 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री 36 फीसदी बढ़ी। तब इसने 10096 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

Top 10 Car Sales : अक्टूबर में इन कारों ने मारी बाजी

मारुति डिजायर और हुंडई क्रेटा
मारुति डिजायर पिछले महीने भारत में छठी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। अक्टूबर 2021 में 8077 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 12331 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी साल-दर-साल 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 7वें नंबर पर रही हुंडई क्रेटा ने 84 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6455 इकाइयों के मुकाबले कुल 11880 इकाइयों की बिक्री देखी।

टाटा पंच और मारुति अर्टिगा
टाटा पंच पिछले महीने भारत में 8वीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। अक्टूबर 2021 में 8453 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 10982 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी साल-दर-साल 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 9वें नंबर पर रही मारुति अर्टिगा ने 19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12923 इकाइयों के मुकाबले कुल 10494 इकाइयों की बिक्री दर्ज की।

Top 10 Car Sales : अक्टूबर में इन कारों ने मारी बाजी

मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजा अक्टूबर 2021 में 8032 इकाइयों के मुकाबले 9941 इकाइयों की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सितंबर की टॉप कारें
मारुति सुजुकी की ऑल्टो ही सितंबर में भी सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर रही थी। सितंबर 2021 में 12142 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 24844 इकाइयों की बिक्री हुई थी। बिक्री में 105 प्रतिशत की उछाल के साथ ये सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। सितंबर 2021 में 7632 इकाइयों के मुकाबले वैगनआर की पिछले महीने कुल 20078 इकाइयों की बिक्री हुई और ये दूसरे स्थान पर रही थी। लेनो 8077 इकाइयों के मुकाबले 19369 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस कार की बिक्री में 140 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

Honda Cars पर मिल रहा शानदार Discount, कम रेट पर खरीदें मनपसंद मॉडलHonda Cars पर मिल रहा शानदार Discount, कम रेट पर खरीदें मनपसंद मॉडल

English summary

Top 10 Car Sales In October these cars won Maruti Alto again No 1

It sold 21260 units last month as against 17389 units in October 2021. It was the best selling car with a jump of 22 percent in sales.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?