For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Car Sales : जुलाई में इन कारों ने बिखेरा जलवा, लिस्ट में Maruti की 6 कारें शामिल

|

नई दिल्ली, अगस्त 3। जुलाई 2022 के महीने में, मारुति सुजुकी की वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर रही। जुलाई 2021 में 22,836 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 22,588 इकाइयों की बिक्री हुई। 1 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद ये सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। वैगनआर ने हाल के दिनों में ऑल्टो को भारत में सबसे पसंदीदा एंट्री-लेवल मारुति सुजुकी कार के पीछे छोड़ दिया है। आगे जानिए पूरी लिस्ट।

 

नयी आफत : कार-बाइक वालों को अब इसलिए भरना पड़ सकता है 10 हजार रु का जुर्मानानयी आफत : कार-बाइक वालों को अब इसलिए भरना पड़ सकता है 10 हजार रु का जुर्माना

मारुति बलेनो

मारुति बलेनो

जुलाई 2021 में 14,729 इकाइयों के मुकाबले बलेनो की पिछले महीने कुल 17,960 इकाइयों की बिक्री हुई और ये दूसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक 18,434 इकाइयों के मुकाबले 17,539 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। स्विफ्ट की बिक्री में 5 फीसदी की कमी देखने को मिली।

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सॉन चौथे स्थान पर रही। ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। पिछले महीने इसकी 14,214 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। जुलाई 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री 38 फीसदी बढ़ी। तब इसने 10,287 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। इसने टाटा को जुलाई में अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज करने में मदद की।

मारुति सुजुकी डिजायर
 

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर पिछले महीने भारत में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। जुलाई 2021 में 10,470 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 13,747 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी साल-दर-साल 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मारुति ईको

मारुति ईको

छठे नंबर पर रही ईको ने 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,057 इकाइयों के मुकाबले कुल 13,048 इकाइयों की बिक्री देखी। 7वें नंबर पर रही हुंडई क्रेटा की जुलाई 2021 में 13,000 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 12,625 यूनिट्स बिकीं, जिसमें साल-दर-साल 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 8नें नंबर पर रही हुंडई वेन्यू ने 47 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,185 यूनिट्स के मुकाबले 12,000 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो जुलाई 2021 में 6,818 इकाइयों के मुकाबले 11,268 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही। इस की बिक्री में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं टाटा पंच माइक्रो एसयूवी अपनी उच्चतम मासिक दर्ज करके दसवें स्थान पर रही। इसकी पिछले महीने 11,007 यूनिट्स बिकीं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2022 के महीने में कुल 1,75,916 कारें बेचीं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,62,462 कारों की बिक्री की थी। यानी इसकी बिक्री में 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जुलाई में टाटा कुल 81,790 इकाइयों की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक रही। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2022 में कुल बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 63,851 इकाइयों की बिक्री का ऐलान किया। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 60,249 इकाइयों की बिक्री की थी। हाल ही में कंपनी ने एक बयान में कहा था कि घरेलू बिक्री जुलाई 2021 में 48,042 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 50,500 इकाई थी, जो 5.1 प्रतिशत की वृद्धि है।

English summary

Top 10 Car Sales in July 6 Maruti cars included in the list

Tata Nexon finished fourth. It was the best selling SUV in the country. It recorded sales of 14,214 units last month. Its sales grew by 38 percent as compared to July 2021.
Story first published: Wednesday, August 3, 2022, 18:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X