For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Bike : चेक करें आपके बजट में कौन सी Bike है सबसे बेहतर

अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। भारत में कम कीमत वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को बेहद पसंद किया जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। भारत में कम कीमत वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाइक मैन्युफैक्चर कंपनियों ने भी ऐसी बाइक्स बाजार में उतारी हैं। आज हम आपको ऐसी ही 10 दमदार बाइक्स के बारे में बता रहे है, जो कि शानदार फीचर्स के साथ आ रही हैं और इनका माइलेज भी काफी अच्छा है। कीमत के लिहाज से भी ये बाइक काफी किफायती हैं। बजाज से लेकर हीरो और टीवीएस तक कंपनियों की बाइक इस लिस्ट में शामिल हैं। कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के अलावा ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में भी बेहतर हैं और इनमें से कोई बाइक कंपनी की आईकॉनिक बाइक रही तो किसी बाइक का माइलेज 100 किमी/लीटर से भी ज्यादा है। ये हैं टॉप 5 सबसे लेटेस्ट बाइक्स दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है, जानें आपके लिए कौन है बेस्‍ट

 
Top 10 Bike : चेक करें आपके बजट में कौन सी Bike सबसे बेहतर

जबरदस्‍त झटका : 1 अप्रैल से Car, Bike, TV, AC, Ticket सबकुछ हो जाएगा महंगाजबरदस्‍त झटका : 1 अप्रैल से Car, Bike, TV, AC, Ticket सबकुछ हो जाएगा महंगा

वहीं फरवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में भी इनका नाम है। आज हम आपको उन 10 दोपहिया वाहनों के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जिस दोपहिया वाहन को आप खरीदना चाहते हैं, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। कीमत भी आपके बजट में ही है। तो चल‍िए पहले चेक करते है कीमत।

सबसे ज्यादा माइलेज वाली भारत की टॉप-10 बाइक, की एक्‍स शोरुम प्राइस

सबसे ज्यादा माइलेज वाली भारत की टॉप-10 बाइक, की एक्‍स शोरुम प्राइस

1 हीरो स्पलेंडर प्‍लस 61,785 रु. की है।
2 होंडा एक्टिवा 6जी 67, 856 रु. की है।
3 हीरो एचएफ डीलक्स 52,480 रु. की है।
4 होंडा सीबी शाइन 71,278 रु. की है।
5 बजाज पल्सर 125 cc 72,818 रु. की है।
6 टीवीएस जुप‍ीटर 65,599 रु. की है।
7 टीवीएस एक्सएल सुपर 43,146
8 सुजुकी एक्सेस 73, 045 रु. की है।
9 बजाज प्लेटिना 100 सीसी 52,828 रु. की है।
10 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 1,66,171 रु. की है।

 सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर हीरो स्प्लेंडर
 

सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर हीरो स्प्लेंडर

फरवरी 2021 में हीरो स्प्लेंडर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रहा, जहां इसके 2,47,422 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, दूसरे नंबर पर होंडा एक्‍ट‍िवा रहा, जहां इसके 2,09,389 यूनिट्स बिके। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में हीरो के एचएफ ड‍िलक्‍स ने भी अपनी जगह बनाई। फरवरी 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में हीरो, बजाज, होंडा और टीवीएस के दो-दो वाहन शामिल हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड और सुजुकी के 1-1 दोपहिया वाहन शामिल हैं।

 युवाओं में खास पसंदीदा हीरो स्प्लेंडर

युवाओं में खास पसंदीदा हीरो स्प्लेंडर

युवाओं की सबसे ज्‍यादा पसंदीदा हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलें, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस हैं। पहले वाली अधिक स्टाइलिश और आधुनिक बाइक है, जबकि बाद वाला मॉडल थोड़ा सिंपल है और मास ऑडियंस को टार्गेट करता है। इस ल‍िस्‍ट में होंडा शाइन है, जिसमें भारत का सबसे स्मूद और मोस्ट रिफाइंड 125 सीसी इंजन है। हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट शहर की ट्रैफिक कंडीशन में अपने माइलेज बेहतर बनाने के लिए i3S (आइडियल स्टॉप-स्टार्ट) तकनीक का उपयोग करता है, और इसी लिए यह व्यस्त भारतीय शहरों के लिए एक शानदार कम्यूटर मोटरसाइकिल है। भारत में सबसे अधिक और बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट में हीरो पैशन प्रो है।

Read more about: bike बाइक
English summary

Top 10 Bikes These Give The Highest Average Know The Price

These are the 10 best-selling two-wheelers in the country, their units sold in lakhs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X