For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TOP 10 बैंकों में मिल रहा सबसे सस्‍ता Personal Loan, चेक करें ब्याज दरें

लोन लेने का सोच कर रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है। या यूं कहें कि आजकल आर्थिक तंगी के समय में फंड को प्राप्त करना ज्यादा सुविधाजनक हो गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: लोन लेने का सोच कर रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है। या यूं कहें कि आजकल आर्थिक तंगी के समय में फंड को प्राप्त करना ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। ऐसे में पर्सनल लोन आपकी अचानक पड़े पैसों की ज़रूरत पूरी करता है। SBI : मिस्ड कॉल करें म‍िलेगा सबसे सस्ता लोन, साथ ही कई और फायदे

TOP 10 बैंकों में मिल रहा सबसे सस्‍ता Personal Loan

पब्लिक सेक्टर के बैंक पर्सनल लोन के मामले में अभी भी प्राइवेट बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया करा रहे हैं। सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले सबसे सस्ते पर्सनल लोन का अंतर करीब 159 आधार अंक का है।

 इन दो प्राइवेट बैंक में म‍िल रहा सस्‍ता लोन

इन दो प्राइवेट बैंक में म‍िल रहा सस्‍ता लोन

सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफर करता है। यह बैंक 5 साल के लिए 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर 8.9 फीसदी की दर से ब्याज लेता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक है, जिसका ब्याज दर 8.95 फीसदी है। सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया कराने वाले बैंकों की लिस्ट में केवल दो ही बैंक प्राइवेट सेक्टर के हैं। ये फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक है। ये दोनों बैंक क्रमश: 10.49 फीसदी और 10.5 फीसदी की दर से ब्याज 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन दे रहे हैं। टॉप 10 में से 8 बैंक सरकारी क्षेत्र के हैं। चल‍िए अपनी खबर के जरिए टॉप 10 पर्सनल लोन देने वाले बैंकों के बारे में बताते है।

 सबसे सस्‍ता पर्सनल लोन देने वाले बैंक

सबसे सस्‍ता पर्सनल लोन देने वाले बैंक

  • यून‍ियन बैंक ऑफ इंड‍िया 8.9%
  • पंजाब नेशनल बैंक 8.95%
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंड‍िया 8.95%
  • इंड‍ियन बैंक 9.05%
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्रा 9.55%
  • भारतीय स्‍टेट बैंक 9.60%
  • यूको बैंक 10.05%
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 10.10%
  • फेडरल बैंक 10.49%
  • एचडीएफसी बैंक 10.50%
 लोन लेने के दौरान इन बातों का ध्यान दें

लोन लेने के दौरान इन बातों का ध्यान दें

-सावधानी के साथ बैंक चुनें।
-ब्याज दर की गणना करें।
-जीरो फीसदी ईएमआई स्कीम के झांसे में न आएं।
-अन्य चार्ज को भी देख लें।
-पर्सनल लोन की लागत चेक कर लें।
-समय से पहले लोन को बंद करने के विकल्प को भी देखें।
-कई बैंकों से न करें संपर्क।

 पर्सनल लोन की खूबियां और खासियतें

पर्सनल लोन की खूबियां और खासियतें

  • इसे लेना काफी आसान है, इस लोन की केवाईसी काफी सरल है।
  • इस लोन के जरिए पैसा तुरंत आपके हाथ में आ जाता है।
  • इस लोन को वापस करने की समय-सीमा को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
  • इस लोन को आप समय से पहले भी पूरी तरह चुका सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 4 फीसदी क्लोजर चार्ज भरना होगा।
 ऐग्रिगेटर पोर्टल पर जाकर सस्ता लोन चुनें

ऐग्रिगेटर पोर्टल पर जाकर सस्ता लोन चुनें

सबसे सस्ते ब्याज पर पर्सनल लोन की तलाश में अगर आप पांच बैंक में पता करेंगे तो वे सभी आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे। आपका क्रेडिट स्कोर ही बताता है कि आपको लोन देने में अधिक खतरा तो नहीं है। आप जितने बैंक के पास जाएंगे, संदेश यह जाएगा कि आपको पर्सनल लोन की सख्त जरूरत है। इससे आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचेगा। पर्सनल लोन के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद लोन ऐग्रिगेटर पोर्टल पर जाकर सस्ता लोन चुनें। इसके लिए आपको कोई फीस भी नहीं देनी होगी, समय की भी बचत होगी और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब नहीं होगा।

English summary

Top 10 Banks Get Cheapest Personal Loan Check Interest Rates

If you are going to take a personal loan, then know the interest rates of these 10 banks.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X