खुलते ही Sensex धड़ाम, 258 अंक की गिरावट दर्ज

Stock Market Opening : आज Share Market गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 258.19 अंक की गिरावट के साथ 60652.09 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 71.90 अंक की गिरावट के साथ 18050.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,791 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,220 शेयर तेजी के साथ और 1,447 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 124 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 42 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 20 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 104 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 80 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के टॉप गेनर
डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 50 रुपये की तेजी के साथ 4,302.90 रुपये के स्तर पर खुला।
सन फार्मा का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 1,002.85 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 110.85 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 144.95 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 806.65 रुपये के स्तर पर खुला।

आज के टॉप लूजर
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 79 रुपये की गिरावट के साथ 6,975.05 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 36 रुपये की गिरावट के साथ 3,550.60 रुपये के स्तर पर खुला।
एचयूएल का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 2,558.15 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 563.05 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 387.95 रुपये के स्तर पर खुला।
कैसे खरीद सकते हैं शेयर बाजार से शेयर
शेयर बाजार में अगर किसी की निवेश की इच्छा है तो उसे पहले किसी शेयर ब्रोकर के पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना पड़ेगा। सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीदे जा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए पैन, आधार और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है। अगर यह दस्तावेज हैं, तो आराम से किसी ब्रोकर के पास खाता खुलवा कर शेयर बाजार में निवेश शुरू किया जा सकता है। एक बार यह खाता खुल जाता है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी शेयर की खरीद और बिक्री कर सकते हैं।

Mutual Fund : खास स्कीमें, पैसा किया डबल और ट्रिपल