For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Two-Wheeler के लिए लेना है लोन, तो चेक करें सबसे सस्ती ब्याज दरें

|

नई दिल्ली, अगस्त 14। जब कोई अपनी ड्रीम टू-व्हीलर खरीदने के बारे में सोचता है तो उसके पास दो ऑप्शन होते हैं। पहला कि या तो वो अपनी जमा पूंजी खर्च करे या फिर दूसरा ऑप्शन होता है लोन का। अगर कोई व्यक्ति टू-व्हीलर के लिए लोन लेने की सोच रहा है तो उसे पहले ब्याज दरों, ईएमआई और वे कितने लोन के लिए पात्र है इसकी जांच करना जरूरी है। टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन करते समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला एकमात्र फैक्टर होगा आपका सिबिल स्कोर, जो कि 750 या उससे अधिक होना चाहिए। एक बार जब आप लोन के लिए पात्र हो जाते हैं और आपका लोन पास हो जाता है तो आप अपनी पसंद की टू-व्हीलर चला सकते हैं। जानते हैं टू-व्हीलर लोन से जुड़ी बाकी डिटेल और ब्याज दरें।

Electric Scooter : 60 हजार रु से कम कीमत वाले बेस्ट ऑप्शन, जानिए डिटेलElectric Scooter : 60 हजार रु से कम कीमत वाले बेस्ट ऑप्शन, जानिए डिटेल

टू-व्हीलर लोन पर टैक्स

टू-व्हीलर लोन पर टैक्स

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के अलावा खरीदे गए दोपहिया वाहन टैक्स कटौती का फायदा नहीं मिला। मालिक या खरीदार के नाम पर रजिस्टर्ड और बिजनेस उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाने वाला दोपहिया टैक्स कटौती के योग्य है। यदि ग्राहक बिजनेस ओनर या सेल्फ एम्प्लोयड या प्रोफेशनल है, तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत दोपहिया वाहनों पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनेफिट मिलेगा। मगर या तो आपका वाहन इलेक्ट्रिक हो या गाड़ी बिजनेस उद्देश्य के लिए खरीदी गयी हो।

आईटीआर फॉर्म पूरी तरह से भरना होगा

आईटीआर फॉर्म पूरी तरह से भरना होगा

आईटीआर फॉर्म पूरी तरह से भरा जाना चाहिए और दोपहिया वाहन लोन पर टैक्स छूट का क्लेम करने के लिए बैंक द्वारा जारी ब्याज प्रमाण पत्र इसके साथ अटैच होना चाहिए। हालांकि उधारकर्ताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे केवल अपने वार्षिक ब्याज भुगतान, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और मूल्यह्रास लागत पर टैक्स कटौती का आनंद ले सकते हैं।

डॉक्यूमेंट्स और एलिजिबिलिटी

डॉक्यूमेंट्स और एलिजिबिलिटी

लोन लेने वाला अगर सैलेरी पर्सन है तो उसकी आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर वो सेल्फ एम्प्लोयड है तो अधिकतम आयु लिमिट 65 वर्ष हो। उधारकर्ता सैलेरी पर्सन या सेल्फ एम्प्लोयड होना चाहिए। उधारकर्ता की न्यूनतम आय 10,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए। उधारकर्ता को अपना पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, आय प्रमाण, आयु प्रमाण और पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

जानिए बैंकों की ब्याज दरें

जानिए बैंकों की ब्याज दरें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आपको 10 लाख रु तक लोन 7.25% से 7.70% की ब्याज दर पर मिलेगा। वहीं बैंक ऑफ इंडिया में आपको 7.35% से 8.55% दर पर 50 लाख रुपये, पंजाब नेशनल बैंक में 8.70% से 10.05% पर 10 लाख रुपये, जम्मू और कश्मीर बैंक में 8.70% (शुरुआती दर) पर 2.5 लाख रु और पंजाब एंड सिंध बैंक में 9.00% (शुरुआती दर) पर 10 लाख रु तक का अधिकतम लोन मिल सकता है।

जानिए कुछ और बैंकों की ब्याज दरें

जानिए कुछ और बैंकों की ब्याज दरें

केनरा बैंक में आपको 10 लाख रु तक लोन 9% (शुरुआती दर) की ब्याज दर पर मिलेगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक में आपको 9% से 26% दर पर 3 लाख रुपये, आईडीबीआई बैंक में 9.80% से 9.90% पर 1.20 लाख रुपये (शुरुआती रकम), यूनियन बैंक में 9.90% (शुरुआती दर) पर 10 लाख रु और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99% (शुरुआती दर) पर 3 लाख रु (शुरुआती राशि) का लोन मिल सकता है।

English summary

To take a loan for Two Wheeler then check the cheapest interest rates

In Central Bank of India, you will get loan up to Rs 10 lakh at an interest rate of 7.25% to 7.70%. Whereas in Bank of India, you will get Rs 50 lakh at 7.35% to 8.55% rate.
Story first published: Saturday, August 14, 2021, 19:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X