For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj या Honda की खरीदनी है बाइक-स्कूटर, तो पहले चेक कर लें प्राइस लिस्ट

|

नई दिल्ली, नवंबर 3। बजाज बाइकों की कीमत प्लेटिना 100 के लिए 52,915 रुपये से शुरू होती है और डोमिनार 400 के लिए 2.16 लाख रुपये तक जाती है। कुल मिला कर बजाज पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन वाले 20 नए बाइक मॉडल बेचती है। इसकी बजाज पल्सर एफ250 भारत में टॉप स्पोर्ट्स बाइक में से एक है, जबकि बजाज पल्सर 150 भारत में टॉप कम्यूटर बाइकों में से एक है। इसी तरह बजाज का चेतक भारत में लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है और बजाज एवेंजर क्रूज़ 220 भारतीय ऑटो बाजार में टॉप क्रूजर बाइकों में से एक है। इसके अलावा बजाज भारत में 3 आगामी बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें एनएस 250, पल्सर आरएस 400 और एवेंजर 400 शामिल हैं।

Hero : फेस्टिव सीजन में बाइक-स्कूटर खरीदने से पहले देखें नयी प्राइस लिस्टHero : फेस्टिव सीजन में बाइक-स्कूटर खरीदने से पहले देखें नयी प्राइस लिस्ट

होंडा बाइकों की डिटेल

होंडा बाइकों की डिटेल

बात करें होंडा की बाइकों की तो इसकी बाइकों की कीमत डियो के लिए 65,075 रुपये से शुरू होती है और गोल्ड विंग के लिए 39.16 लाख रुपये तक जाती है। कुल मिला कर होंडा केवल पेट्रोल इंजन वाले 20 नए बाइक मॉडल बेचती है। होंडा शाइन भारत में टॉप कम्यूटर बाइकों में से एक है। वहीं होंडा एक्टिवा 6जी भारत में लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। इसी तरह होंडा एच नेस सीबी350 भारत में टॉप क्रूजर बाइकों में से एक है। होंडा भारत में 3 और बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है जिनमें सीबीआर 150 आर, रिबेल 300 और फोर्ज़ा 350 शामिल हैं। यदि आपका मन इस फेस्टिव सीजन में बजाज या होंडा की कोई बाइक स्कूटर खरीदने का है तो पहले इन दोनों कंपनियों की प्राइस लिस्ट चेक कर लें।

बजाज की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :
 

बजाज की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

80 हजार रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- बजाज प्लेटिना 100 : 52,915 रुपये से शुरू
- बजाज सीटी 100 : 53696 रुपये से शुरू
- बजाज सीटी 110 : 57734 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 125 नियोन : 78490 रु से शुरू

1 लाख रु से कम कीमत वाली बाइकें :
- बजाज प्लेटिना 110 एच गियर : 67,904 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस 125 : 99347 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 150 : 99418 रुपये से शुरू

1.30 लाख रु से सस्ती बाइकें :

1.30 लाख रु से सस्ती बाइकें :

- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 : 1.08 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 180 : 1.15 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस160 : 1.16 रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर क्रूज 220 : 1.27 लाख रुपये से शुरू

1.40 लाख रु तक कीमत वाली बाइकें :
- बजाज पल्सर 220एफ : 1.32 लाख रु से शुरू
- बजाज पल्सर 220 एफ : 1.33 लाख रु से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस200 : 1.33 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एन250 : 1.38 लाख रु से शुरू

बजाज की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें :

बजाज की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें :

- बजाज पल्सर एफ250 : 1.40 लाख रु से शुरू
- बजाज डोमिनार 250 : 1.59 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर आरएस200 : 1.63 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 400 : 2.12 लाख रुपये से शुरू (- बजाज का इकलौता ई-स्कूटर चेतक : 1 लाख रु से शुरू)

बजाज की जल्द लॉन्च वाली मोटरसाइकिलें और उनका अनुमानित रेट :
- बजाज एवेंजर 400 : 1.50 लाख रु
- बजाज एनएस 250 : 1.60 लाख रु
- बजाज पल्सर आरएस400 : 1.70 लाख रु

होंडा की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

होंडा की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

- होंडा सीडी 110 ड्रीम : 66033 रु से शुरू
- होंडा एक्टिवा 6जी : 69645 रु से शुरू
- होंडा लिवो : 71583 रु से शुरू
- होंडा शाइन : 73352 रु से शुरू

1 लाख रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- होंडा ग्रेजिया : 77389 रु से शुरू
- होंडा एसपी 125 : 78947 रु से शुरू
- होंडा यूनिकॉर्न : 99987 रु से शुरू

जानें कुछ और मोटरसाइकिलों के दाम :

जानें कुछ और मोटरसाइकिलों के दाम :

- होंडा एक्सब्लेड : 1.11 लाख रु से शुरू
- होंडा होर्नेट 2.0 : 1.32 लाख रु से शुरू
- होंडा सीबी200 एक्स : 1.44 लाख रु से शुरू
- होंडा सीबी350 आरएस : 1.89 लाख रु से शुरू

जानिए कुछ और मोटरसाइकिलों के दाम :
- होंडा एचनेस सीबी350 : 1.94 लाख रु से शुरू
- होंडा सीबी500एक्स : 6.87 लाख रु से शुरू
- होंडा सीबी650आर : 8.67 लाख रु से शुरू
- होंडा सीबीआर 650आर : 8.88 लाख रु से शुरू

ये हैं होंडा की मोटरसाइकिलें :

ये हैं होंडा की मोटरसाइकिलें :

- होंडा सीआरएफ1100एल अफ्रीका ट्विन : 15.96 लाख रु से शुरू
- होंडा सीबीआर1000आरआर-आर : 32.68 लाख रु से शुरू
- होंडा गोल्ड विंग : 37.20 लाख रु से शुरू

English summary

To buy a bike scooter from Bajaj or Honda then check the price list first

Bajaj is planning to launch 3 upcoming bikes in India, which include NS250, Pulsar RS 400 and Avenger 400.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X