For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब का शेयर : 1 साल में 5 लाख रु के हो गए 9 लाख रु

|

नई दिल्ली, जून 28। आज शेयर बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स 189.45 अंक या 0.36% नीचे गिर कर 52735.59 पर और निफ्टी 45.70 अंक या 0.29% नीचे गिर कर 15814.70 पर बंद हुआ। लगभग 1826 शेयरों में तेजी आई, 1420 शेयरों में गिरावट आई और 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर डिविस लैब्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा उन शेयरों में शामिल रहे जिनमें तेजी आई। गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी, टीसीएस, श्री सीमेंट्स और कोल इंडिया शामिल रहे। बता दें कि बीते करीब सवा साल में शेयर बाजार में काफी तेजी आई है। बीता एक साल भी शेयर बाजार के लिए बढ़िया रहा है। इस दौरान एक शेयर ने निवेशकों पर जम कर पैसा बरसाया है। जानते हैं उस कंपनी की डिटेल।

शेयरों का कमाल : सिर्फ 5 दिन में कराया 71 फीसदी तक मुनाफा, निवेशकों की बल्ले-बल्लेशेयरों का कमाल : सिर्फ 5 दिन में कराया 71 फीसदी तक मुनाफा, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

टाइटन कंपनी

टाइटन कंपनी

हम बात कर रहे हैं टाइटन की, जिसके शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों पर जम कर पैसा बरसाया है। इस कंपनी का शेयर बीते एक साल में 956.45 रु से आज 1728 रु पर बंद हुआ। यानी निवेशकों को सीधा-सीधा 80.66 फीसद रिटर्न मिला। अगर किसी निवेशक के पास एक साल पहले टाइटन के 5 लाख रु के शेयर हों तो उनकी वैल्यू आज 9 लाख रु से अधिक हो गयी होगी।

क्या है टाइटन का बिजनेस

क्या है टाइटन का बिजनेस

टाइटन कंपनी लिमिटेड (जिसे पहले टाइटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) एक भारतीय लक्जरी प्रोडक्ट कंपनी है जो मुख्य रूप से घड़ियों, ज्वेलरी और आईवियर जैसे फैशन प्रोडक्ट बनाती है। ये टाटा ग्रुप का हिस्सा और टिआईडीसीओ के साथ एक जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू हुई थी। कंपनी का मुख्यालय इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बैंगलोर में है।

भारत में सबसे बड़ी ब्रांडेड ज्वैलरी निर्माता

भारत में सबसे बड़ी ब्रांडेड ज्वैलरी निर्माता

टाइटन ने 1984 में टाइटन वॉचेज लिमिटेड के नाम से कारोबार शुरू किया था। फिर 1994 में टाइटन ने तनिष्क के साथ ज्वैलरी में और बाद में टाइटन आईप्लस के साथ आईवियर में प्रवेश किया। 2005 में इसने अपने युवा फैशन एक्सेसरीज़ ब्रांड फास्ट्रैक को लॉन्च किया। 2019 तक, टाइटन दुनिया का पांचवीं सबसे बड़ा घड़ी निर्माता कंपनी बन गयी। यह इस समय भारत में सबसे बड़ी ब्रांडेड ज्वैलरी निर्माता कंपनी है, जो अपनी कुल इनकम का 80 प्रतिशत से अधिक ज्वैलरी सेगमेंट से प्राप्त करती है।

3 और 6 महीनों में मुनाफा

3 और 6 महीनों में मुनाफा

6 महीने पहले टाइटन का शेयर 1543 रु पर था। आज ये 1728 रु पर बंद हुआ। इस हिसाब से देखें तो बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयर से निवेशकों को करीब 12 फीसदी रिटर्न मिला है। बात करें तीन महीनों की अवधि की टाइटन ने इस दौरान 11.28 फीसदी कमाई कराई है। 3 महीने पहले ये शेयर 1552.75 रु पर था। मौजूदा स्तर पर टाइटन की मार्केट कैपिटल 1,53,409.45 करोड़ रु है।

कैसे रहे वित्तीय नतीजे

कैसे रहे वित्तीय नतीजे

वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में टाइटन के शुद्ध लाभ में 48.17% की उछाल दर्ज की गयी। ज्वेलरी, आईवियर और घड़ियों के कारोबार से कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवधि में इसकी इनकम में 60.41% की वृद्धि हुई। मार्च तिमाही के लिए टाइटन की इनकम 7,169 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका मुनाफा 529 करोड़ रुपये रहा।

English summary

Titan company Amazing share Rs 5 lakh has become Rs 9 lakh in 1 year

We are talking about Titan, whose stock has rained heavily on investors in the last one year. The stock of this company closed at Rs 1728 today from Rs 956.45 in the last one year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X