For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : सुरक्षित करना है अपना भविष्य, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स

|

Tips : जिस तरह पैसे को कमाना आवश्यक हैं। उतना ही अधिक फाइनेंशियल प्लानिंग भी आवश्यक हैं। अलग-अलग वित्तीय एक्टिविटी की सहायता से निवेश करने की जो तकनीक हैं। उसको पर्सनल फाइनेंस कहा जाता हैं। चलिए जानते हैं जो पर्सनल फाइनेंस हैं। उसके सिद्धांतो के बारे में, जो फाइनेंशियल गोल्स को पाने और पैसे से पैसे बनाने में सहायता करती हैं।

सुरक्षित करना है अपना भविष्य, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स

जरूरी इमरजेंसी फंड को बनाना

कई सारी समस्या हैं। जिसको हल पैसा कर सकता हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी हैं कि इमरजेंसी फंड को बनाया जाएं। आप इमरजेंसी फंड को बनाने के लिए बैंक खाता को खोल सकते हैं और उसमें छोटी सी राशि को हर महीने जमा कर सकते हैं।

सुरक्षित करना है अपना भविष्य, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स

पैसे को बचाएं ब्याज के

लोग अपनी बहुत सारी जरूरतों के लिए लोन लेते हैं। जैसे घर खरीदने के लिए होम लोन, कार खरीदने के लिए कार लोन, पर्सनल लोन आदि। जिसमें आपको अधिक वक्त तक ज्यादा ब्याज की राशि को अदा करना पड़ता हैं। आप हर महीने लोन के कुछ हिस्से को प्रीपे भी कर सकते हैं। जिससे क्रेडिट स्कोर भी बेहतर बना रहता हैं। उससे ब्याज के पैसे भी बचते हैं।

बचत रिटायरमेंट के लिए

बचत जो होती हैं। बुढ़ापे की पूंजी होती हैं। इसी वजह हैं जो रिटायरमेंट की प्लानिंग बहुत ही जरूरी होती हैं। अगर आप नौकरी करते हैं और आपके पास प्रोविडेंट फंड हैं, तो आप वॉलंटरी प्रोविडेंट फंड की सहायता से अपना योगदान को बढ़ा सकते हैं।

सुरक्षित करना है अपना भविष्य, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स

इन्वेस्टमेंट शेयर में

अधिक समय का जो शेयर होता हैं वो बेहतर रिटर्न देता हैं। शेयर जो होता हैं उसमें आपको एफडी और आरडी से अधिक रिटर्न मिलता हैं। हालांकि यदि आप शेयर में निवेश करते हैं, तो फिर आपको उससे पहले बाजार की ठीक तरीके से रिसर्च कर ले।

निवेश बीमा में

किसी भी दुखद घटना से अपने परिवार और अपनी की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी को खरीदना बहुत ही जरूरी हैं। कम उम्र में पॉलिसी को खरीदना बेहद ही जरूरी हैं। क्योंकि उस समय कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता हैं।

जानिए Elon Musk ने Twitter खरीद के लिए कैसे जुटाया 44 बिलियन डॉलरजानिए Elon Musk ने Twitter खरीद के लिए कैसे जुटाया 44 बिलियन डॉलर

English summary

Tips and Tricks To secure your future then follow these 5 tips

How to earn money. Equally more financial planning is also necessary. What are the techniques of investing with the help of different financial activities. It is called personal finance.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?