For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : पैसे से बनेगा पैसा, बस करते जाएं ये काम

|

नई दिल्ली, सितंबर 18। पैसे बनाने की जब बात आती हैं तो कोई ऐसा मैजिकल फॉर्मूला नहीं हैं। जिससे पैसा बनाया जा सकता हैं। मगर हां बचत और इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा के जरिए आप पैसा बना सकते हैं। यदि आप आपके मेहनत से कमाएं हुए पैसे को बहुत अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो फिर आपको उन फाइनेंशियल उपकरणों का चयन करना होगा। जो बहुत अधिक व्यक्त में महंगाई को मार को झेलते हैं। यदि आप अपनी आय, जोखिम लेने की क्षमता और उम्र के आधार पर सही इन्वेटस्मेंट के इंस्ट्रूमेंट्स को पहचान लें तो फिर आप आसानी से एक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। मगर आपको इसके लिए 5 बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं।

हर महीने जमा करें सिर्फ 1 हजार रु, Retirement के बाद मिलेगी 20 हजार रु की पेंशनहर महीने जमा करें सिर्फ 1 हजार रु, Retirement के बाद मिलेगी 20 हजार रु की पेंशन

यंग हो तभी से शुरुआत करें

यंग हो तभी से शुरुआत करें

जिस समय आप कमाई करना शुरू करते हैं। आपको उसी समय से वेल्थ क्रिएशन करने का काम शुरू कर देना चाहिए। यदि आप जल्दी पैसा जमा करना शुरू करेंगे तो आप अधिक पैसा जमा कर सकते है। जिस पर आपको रिटर्न भी बेहतर मिलेगा।

निवेश को बढ़ाएं म्यूचुअल फंड में

निवेश को बढ़ाएं म्यूचुअल फंड में

अगर आप हाई रिटर्न की तलाश कर रहें हैं तो फिर आपके लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतर इन्वेस्टमेंट का विकल्प हो सकता हैं। यदि आप आपके इन्वेस्टमेंट के प्रदर्शन को अच्छा बनाना चाहते है और अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आप अपने निवेश और समय समय पर बढ़ाएं।

सहायता ले एफडी की

जो लोग अपने रिटायरमेंट के बहुत पास हैं। वो व्यक्ति जोखिम से बचना चाहते हैं। और एक गारंटीड रिटर्न चाहते है तो व्यक्ति एफडी में इन्वेस्टमेंट करना बेहद पसंद करते हैं। हालांकि इस व्यक्त एफडी रेट मुद्रास्फीति दर से कम हैं। जिस वजह से निवेश पूंजी में गिरावट आएगी। आप इससे बचने के लिए एक निवेश करने की रणनीति तय कर सकते हैं।

जोखिम

जोखिम

ये एक अलग बात हैं कि आप जोखिम ले सकते है। आप उस जोखिम को नुकसान की शक्ल में उठा सकते हैं ये सोचने वाली बात हैं। ये हैं वो 2 चीजें क्रमश: पहली जोखिम सहनशीलता और दूसरी जोखिम भूख है। खर्च, बचत, लोन चुकाने का रिकॉर्ड ये सब जोखिम सहनशीलता में आती हैं।

चालाकी लोन लेने में

यदि आप लोन लेते है। तो फिर आप चालाकी से काम ले ताकि आप उसको आसानी से चुका भी सके। लोन लेते समय आप बेस्ट लोन ऑफर चेक करें। क्रेडिट कार्ड के खर्चों को नियंत्रण करना सीखें।

English summary

Tips and Tricks Money will make money just go on doing this work

There is no magic formula when it comes to making money. From which money can be made. But yes, you can make money through savings and security of investment. If you want to grow your hard-earned money to a great extent, then you have to choose those financial instruments.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X