For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : बच्चों के फ्यूचर की न लें टेंशन, 5 तरीकों से करें उनके लिए प्लानिंग

|

Tips : अपने बच्चों के भविष्य को लेकर माता-पिता को हमेशा की चिंता रहती है। कि बच्चों के भविष्य के लिए कैसे बेहतर से बेहतर जो फाइनेंशियल प्लानिंग किया जाए। जिससे बच्चों के भविष्य को बेहतर तरीके से सुरक्षित किया जाएं। अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है, तो फिर इसके लिए आपको सही समय कर योजना बनाने की जरूरत होती है और बेहतर योजना बनाने की जरूरत होती है। जिससे बच्चे को भविष्य में शिक्षा, स्टार्टअप के लिए पैसे की आवश्यकता पड़े, तो फिर उन बड़े खर्चो को आसानी से पूरा किया जा सके, तो फिर चलिए आज हम आपको पांच ऐसे तरीके बता रहे है। जिससे आप अपने बच्चे के भविष्य का जो भविष्य है उसके लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं। चलिए जानते है इसके बारे में सारी डिटेल।

 

Business Idea : छोटी सी जगह में शुरू हो जाएगा काम, बना देगा करोड़पतिBusiness Idea : छोटी सी जगह में शुरू हो जाएगा काम, बना देगा करोड़पति

शुरुआत करें जल्द निवेश की

शुरुआत करें जल्द निवेश की

जब बच्चा जन्म लेता है। उस समय ही माता-पिता को बच्चे के भविष्य के लिए पैसे की बचत करना शुरू कर देना चाहिए। ये तरीका निवेश का एक काफी शानदार तरीका माना जाता है। अगर इस तरह माता-पिता बच्चे के भविष्य के लिए निवेश शुरु करते हैं, तो फिर इससे निवेश के बढ़ाने के लिए उनके पास और अधिक वक्त मिल सकता हैं। इसके साथ ही जो पोर्टफोलियो है, उसमें इक्विटी, म्यूचुअल को भी जोड़ सकते है और पोर्टफोलियो में विविधता ला सकते हैं। अगर आप इस तरीके की आजमाते है, तो फिर ये आपको जो बेहतर रिटर्न है उसको हासिल करने में काफी मदद कर सकता है।

लक्ष्य तय करें शार्ट और लॉन्ग टर्म
 

लक्ष्य तय करें शार्ट और लॉन्ग टर्म

आपका जो निवेश है उसको प्रभावी बनाने का एक बेहतर तरीका है। अगर आप निवेश कर रहे हैं, तो फिर आप पहले तय कर ले। कि आप जो निवेश कर रहे है उसको किस खर्च के लिए बचा रहे है। इसके साथ ही आप अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म लक्ष्य है उसके हिसाब से पैसे को कहीं निवेश करें।

विविधता पोर्टफोलियो में

जो पोर्टफोलियो में विविधता है। वो आपके रिटर्न में एक बहुत बड़ा अंतर ला सकता है। क्योंकि देखा गया है कि जो हर वक्त जो एसेट क्लास है। वो अलग तरीकों से काम करती हैं। अगर हम इसको उदाहरण के हिसाब से समझे, तो किसी वर्ष में सोना बेहतर रिटर्न देता है, तो फिर कभी इक्विटी अच्छा रिटर्न देता है।

इंश्योरेंस

इंश्योरेंस

अपने पोर्टफोलियो में आप निवेश को तो शामिल करेंगे ही। इसके साथ ही आपको अपने पोर्टफोलियो में इंश्योरेंस को भी जरूर ही शामिल करना चाहिए। कोरोना महामारी के बाद काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोग है। जिन लोगों की इंश्योरेंस के प्रति जो जागरूकता है। वो काफी बढ़ी है।

फाइनेंशियल एजुकेशन दें बच्चों को

अगर आप अपने बच्चो का जो भविष्य है उसको बेहतर और अच्छा बना चाहते है, तो फिर आपको अपने जो बच्चे है उनकी जो फाइनेंशियल एजुकेशन है। उस पर आपको ध्यान देना चाहिए। जिस आपका जो बच्चा है उसको सही समय पर पैसे का जो महत्व समझ सकें। अगर आप इन चीजों का ध्यान रखते है तो फिर आप अपने बच्चे के जो भविष्य है उसको लेकर एक बेहतर फाइनेंशियल कर पायेंगे।

English summary

Tips and Tricks Do not worry about the future of your children plan for them in 5 ways

Parents are always worried about the future of their children. How to do the best financial planning for the future of the children. So that the future of the children can be better secured. If you want to secure your child's future, then for this you need to plan at the right time and plan better.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X