For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : नौकरी जाने पर न हों परेशान, इन 5 तरीकों से बनें मजबूत

|

How to deal layoff: नवंबर के शुरूआत से ही दुनियाभर के बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों की छटनी शुरु की है। बड़ी कंपनियों के इस कदम के बाद नौकरियों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। दुनिया की प्रमुख दिग्गज कंपनियां जैसे की मेटा, ट्विटर, अमेजन ने बड़ी संख्या में लोगों काम से घर भेज दिया है। अभी भी तमाम कर्मचारियों पर छटनी का संकट गहराया हुआ है। अगर आप छटनी की वजह से नौकरी गवां चुके हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपको इन 5 बिंदुओं पर गौर करना चाहिए, यह आपको फिर से खड़ा होने में सहायता करेंगी।

Tips : नौकरी जाने पर न हों परेशान, इन बातों का रखे ध्यान

क्यों जा रही हैं लोगों की नौकरियां

पिछला तीन साल नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा है, पहले कोरोना ने लोगों को नौकरी से निकलने पर मजबूर किया था और अब फिर से लोग नौकरियां गवां रहे हैं। दुनियाभर की कंपनियों ने कोरोना के बाद बड़े पैमाने पर लोगों को नैकरियां दी थी। कंपनियों को ऐसा लग रहा था कि कारोबार में उछाल आएगा। लेकिन, महामारी के बाद हालात बहुत ज्यादा नहीं बदले हैं। कारोबार में मंदी ने लोगों को नौकरियों से हाथ थोने पर मजबूर कर दिया है.

 

बड़ी कंपनियां कर रही है छटनी

एलन मस्क के ट्वीटर खरीदने के बाद ट्विटर ने 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। दुनियां की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन ने भी 10,000 लोगों नौकरी से घर भेजा है। कर्मचारियों की छटनी में मेटा, रॉबिनहुड, माइक्रोसॉफ्ट, कॉइनबेस, लिफ्च, समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

Tips : नौकरी जाने पर न हों परेशान, इन बातों का रखे ध्यान

इन 5 बातों पर दे ध्यान

- जिन कर्मचारियों को छटनी में निकाला गया है। वह यह बिल्कुल न सोंचे की उनके खराब काम की वजह से उनको निकाला गया है। आप यह सोचे की मै इसलिए छंटनी का शिकार हुआ हूं, क्योंकि कंपनी मार्केट के हिसाब से रेवेन्यू नहीं निकाल पा रही है। कर्मचारियों को अपनी परफॉर्मेंस को कमजोर मानकर परेशान नहीं होनी चाहिए।

 

- जो कर्मचारी नौकरियों से निकाले गए हैं उन्हें अपनी ताकत को पहचानना होगा और अपनी स्किल्स को और ज्यादा बढ़ाना होगा। आप अपने फिल्ड के शॉर्टटर्म ऑनलाइन कोर्सेस को चुन कर अपनी स्किल्स बढा सकते हैं। अगले कुछ महीने में नए तरीके से अपने आप को जॉब रेडी करें। अपने आप को इस दौरान पॉजिटिव बनाए रखें। अपने सीवी दोबार से अपडेट करे उसमें कुछ पॉजिटिव बिंदुओं को शामिल करें।

- नौकरी छूटने के बाद से अपने खर्चों को मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है। बच्चो की पढ़ाई से लेकर अन्य सभी जरूरतों के लिए खर्च मेंटेन करना बेहद मुश्किल होता है। खर्चों को मेंटेन करने के लिए लोन के झंझट में न फसें। सगे संबंधियों से उधार लेकर काम चलाया जा सकता है। लोन लेने से बोझ और बढ़ेगा।

- यह कठिन समय है लेकिन इस दौरान आप अपने मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें। यह दौर बुरा है लेकिन मजबूती के साथ इससे लड़ा जा सकता है। यह याद रखें की यह दौर भी परमानेंट नहीं है। अपने जानने वालों से संपर्क में रहें, और लागातार बात चित करते रहें।

- जॉब लॉस इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद ले ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी न हों।

Union Bank of India : FD के मुकाबले शेयर ने दिया कई गुना रिटर्न, चेक करेंUnion Bank of India : FD के मुकाबले शेयर ने दिया कई गुना रिटर्न, चेक करें

English summary

Tips and Tricks Do not be upset if you lose your job become strong in these 5 ways

Since the beginning of November, big companies around the world have started retrenchment of employees. After this step of big companies, there is a cloud of crisis on jobs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?