For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी : इन लोगों पर नहीं पड़ेगा 40 फीसदी Income Tax का बोझ

|

नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारियों की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक आय वालों पर 40 प्रतिशत इनकम टैक्स लगाने का सुझाव दिया गया था। एक आधिकारिक बयान में सीबीडीटी ने कहा है कि कोरोनावायरस स्थिति से निपटने के लिए कुछ आईआरएस अधिकारियों के सुझावों के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट चल रही है। सीबीडीटी ने साफ किया कि आईआरएस एसोसिएशन या इन अधिकारियों को इस तरह की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कभी नहीं कहा। सीबीडीटी ने आगे कहा कि आधिकारिक मामलों पर अपने व्यक्तिगत विचारों और सुझावों को पब्लिक के सामने रखने से पहले अधिकारियों ने कोई अनुमति नहीं मांगी। सीबीडीटी ने आईआरएस अधिकारियों के इस सुझाव को आचरण नियमों के खिलाफ बताया है।

खुशखबरी : इन लोगों पर नहीं पड़ेगा 40 फीसदी Income Tax का बोझ

क्या थे आईआरएस अधिकारियों का प्रस्ताव
आईआरएस के 50 अधिकारियों की तरफ से सुझावों की एक प्रस्तावित रिपोर्ट में कहा गया था कि सीमित समय अवधि के लिए सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक आय वालों के लिए इनकम टैक्स रेट बढ़ा कर 40 प्रतिशत की जाए। रिपोर्ट में 5 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति वाले व्यक्तियों के लिए वेल्थ टैक्स को फिर से लागू करने और 10 लाख रुपये से अधिक की टैक्सेबल इनकम पर एक बार 4 फीसदी सेस लगाने का प्रस्ताव रखा गया। 40 फीसदी टैक्स को सही ठहराते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर उच्च-आय वाले लोगों के पास अभी भी घर से काम करने की सहूलियत है और अमीर लोग अपनी दौलत के सहारे इस संकट से निकल सकते हैं।

विरासत टैक्स को फिर से लाए जाने की वकालत
आईआरएस अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में विरासत टैक्स, जिसे 1985 में खत्म कर दिया गया था, को फिर से लाए जाने की वकालत की है ताकि पूंजी की एकाग्रता को कम किया जा सके और टैक्स आधार को बढ़ाने के साथ ही राजस्व को बढ़ाया जा सके। रिपोर्ट में गरीबों के लिए एक खास प्रस्ताव भी रखा गया। आईआरएस की तरफ से कई गई सिफारिशों में गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए एक खास सुझाव दिया गया है। आईआरएस ने अपने सुझावों में कहा है कि गरीबों को हर महीने 5000 रुपये दिये जाएं, जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाने चाहिए।

Income Tax : आईटीआर फॉर्म में किया जा रहा बदलाव, ये है कारणIncome Tax : आईटीआर फॉर्म में किया जा रहा बदलाव, ये है कारण

English summary

those with more than Rs 1 crore income will not be burdened with 40 percent income tax

The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has rejected the report of Indian Revenue Service (IRS) officials that suggested a 40 percent income tax on people with income above Rs 1 crore.
Story first published: Tuesday, April 28, 2020, 18:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X