For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : पैसा डुबाने में कोई कम नहीं, जानिए नुकसान

|

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पहले तक यह माना जाने लगा था कि म्यूचुअल फंड भी निवेश एक बढ़िया साधन हैं। म्यूचुअल कंपनियों ने भी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी को सबसे अच्छा विकल्प बताया था। लेकिन जैसे की शेयर बाजार के लिए कठिन समय आया, म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न का आंकड़ा बदल गया है। जिस एसआईपी को एकमुश्त निवेश से अच्छा बताया जा रहा था, उस माध्यम से निवेश करने वालों को ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड में निवेश चाहे एक बार में किया हो, या एसआईपी के माध्यम से, नुकसान सभी में हुआ है। आइये जानते हैं कि पिछले 1 साल में म्यूचुअल फंड में दोनों माध्यमों से निवेश करने वालों को नुकसान कितना हुआ है।

 

एचडीएफसी स्मॉल कैप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम

एचडीएफसी स्मॉल कैप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम

एचडीएफसी स्मॉल कैप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 34 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 44 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 65,547 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 91,343 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम
 

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 32 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 43 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 67,556 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 91,759 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है। 

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 24 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 33 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 75,682 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 99,420 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है। 

एलएंडटी मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एलएंडटी मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एलएंडटी मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 18 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 25 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 82,473 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,04,223 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक इमर्जिंग इक्विटी रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक इमर्जिंग इक्विटी रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 17 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 28 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 83,259 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,02,234 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

एसबीआई स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 15 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 27 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 85,446 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,03,127 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

एडलवाइस मिडकैप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम

एडलवाइस मिडकैप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम

एडलवाइस मिडकैप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 13 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 21 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 87,340 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,07,158 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

इंवेस्को इंडिया मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

इंवेस्को इंडिया मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

इंवेस्को इंडिया मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 11 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 18 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 88,819 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,09,006 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

डीएसपी मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

डीएसपी मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

डीएसपी मिडकैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 9 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 16 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 90,637 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,10,333 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

 

एक्सिस स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्मॉल कैप रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में जहां एकमुश्त निवेश पर करीब 9 फीसदी का नुकसान कराया है, वहीं एसआईपी माध्यम से निवेश करने पर 25 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 91,607 रुपये बची है। वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले 10 हजार रुपये महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के माध्मय से म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,04,157 रुपये है। इस प्रकार से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल पहले निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान कराया है।

जानें बच्‍चे के नाम Mutual Fund खरीदने का तरीका, हो जाएगा करोड़पतिजानें बच्‍चे के नाम Mutual Fund खरीदने का तरीका, हो जाएगा करोड़पति

English summary

Those who invested in mutual funds suffered significant losses

Whether invested in lump-sum mutual funds or through SIP, everyone has received negative returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X