For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस शेयर ने बरसाया पैसा, 1 लाख रु को बना दिया 17 लाख रु

|

नई दिल्ली, जून 27। सोमवार को शेयर बाजार में तेजी जारी है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 53,300 के स्तर को तोड़ते हुए 600 अंक या 1.2% उछल कर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 190 अंक या 1.21% चढ़ कर 15,900 से ऊपर पहुंचा। बैंक निफ्टी भी बढ़त के साथ 34,000 को पार कर गया। पर ये तेजी कितनी ठहरेगी इसे लेकर कुछ नहीं जा सकता, क्योंकि शेयर बाजार में बीते कई महीनों से काफी अस्थिरता चल रही है। पर कुछ शेयर सदाबहार हैं और लगातार बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में से एक शेयर की जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं।

 

बरसा पैसा : इस शेयर ने पैसा कर दिया ढाई गुने से अधिक, समय लगा 6 महीने से कमबरसा पैसा : इस शेयर ने पैसा कर दिया ढाई गुने से अधिक, समय लगा 6 महीने से कम

कौन सा है शेयर

कौन सा है शेयर

हम बात करने जा रहे हैं एसएंडटी कॉर्प की। एसएंडटी कॉर्प का शेयर 1 साल में काफी तगड़ा शेयर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है। ये स्टॉक बीएसई पर 29 जून 2021 को 13.45 रु पर था, जबकि आज यह 223.25 रु पर है। इस शेयर ने लगभग 1560 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 16.60 लाख रु बन गए हैं और वे मालामाल हो गए।

2022 में अब तक रिटर्न
 

2022 में अब तक रिटर्न

एसएंडटी कॉर्प का शेयर 2022 में भी अब तक काफी तगड़ा शेयर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है। ये स्टॉक बीएसई पर 03 जनवरी 2022 को 22.50 रु पर था, जबकि आज यह 223.25 रु पर है। इस शेयर ने 2022 में अब तक 892.22 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 9.92 लाख रु से अधिक बन गए हैं। आगे जानिए शेयर की और डिटेल।

6 महीनों का रिटर्न

6 महीनों का रिटर्न

एसएंडटी कॉर्प का शेयर 6 महीनों में भी काफी धमाल मचाता रहा है। ये स्टॉक बीएसई पर 27 दिसंबर 2021 को 20.80 रु पर था, जबकि आज यह 223.25 रु पर है। इस शेयर ने 6 महीनों में अब तक 973.32 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 10.73 लाख रु से अधिक बन गए हैं। ये एक स्मॉल कैप कंपनी है।

कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

223.25 रु के स्तर पर एसएंडटी कॉर्प की मार्केट कैपिटल 142.13 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 223.25 रु रहा है। इस स्तर पर ये आज ही चल रहा है। इस अवधि का इसका सबसे निचला स्तर 13.45 रु रहा है। जैसा कि हमने बताया कि ये एक स्मॉल-कैप कंपनी है। ये फर्म कपड़ा और निर्माण उद्योगों में शामिल है। वैल्यू रिसर्च एंड स्क्रीनर के आंकड़ों के मुताबिक, फर्म कर्ज मुक्त है, जो स्टॉक के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है।

क्या होते हैं स्मॉल कैप शेयर

क्या होते हैं स्मॉल कैप शेयर

स्मॉल-कैप स्टॉक पब्लिकली कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टॉक होते हैं जिनकी मार्केट वैल्यू 5,000 करोड़ रुपये से कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये काफी अस्थिर होती हैं। आम तौर पर इनमें निवेश करना खतरनाम हो सकता है। इन कंपनियों में म्यूचुअल फंड भी निवेश करते हैं। स्मॉल-कैप फंड में, फंड मैनेजर पोर्टफोलियो का कम से कम 65 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है। पर इनमें डायरेक्ट निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए ऐसे शेयरों में निवेश से पहले रिस्क फैक्टर को देखें।

English summary

This stock rained money turned Rs 1 lakh into Rs 17 lakh

This stock has achieved a growth of about 1560 percent. With this, the investors have become Rs 1 lakh, Rs 16.60 lakh and they have become rich.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X