For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बहुत काम आएगा ये छोटा सोलर पावर जनरेटर, बिना खर्च टीवी-लैपटॉप सब चलेगा

|

नई दिल्ली, जून 7। आज तकनीक काफी आगे बढ़ गयी है। आपको गाड़ियों, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप और इंवर्टर के साथ साथ अन्य गैजेट्स में भी यह देखने को मिलेगा। इसलिए जरूरत है कि आप भी नये जमाने के गैजेट्स का फायदा उठाएं। आज के समय में आप बिना बिजली के नहीं रह सकते। इसलिए हम आपको एक ऐसे गैजेट की जानकारी देंगे, जो धूप से चार्ज हो जाएगा और आप इससे लैपटॉप और टीवी चला सकेंगे। आगे जानिए पूरी डिटेल।

LED इंवर्टर बल्ब : बिना बिजली के करेगा रोशनी, कीमत 200 रु से कमLED इंवर्टर बल्ब : बिना बिजली के करेगा रोशनी, कीमत 200 रु से कम

ये है वो काम का डिवाइस

ये है वो काम का डिवाइस

आप अपने घर की कई चीजों को पावर की आपूर्ति के लिए एक जनरेटर खरीद सकते हैं। मगर हम जिस जनरेटर की बात कर रहे हैं वो है सोलर पावर जनरेटर। जिस धूप से चार्ज किया जा सकता है। जाहिर से बात कि जब ये धूप से चार्ज होगा तो आपको इसकी पावर से चलने वाले मोबाइल, टीवी और लैपटॉप के लिए खर्च होने वाली बिजली के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे।

कहां से खरीद सकते हैं

कहां से खरीद सकते हैं

ये सोलर जनरेटर आप अमेजन से खरीद सकते हैं। अमेजन पर ये एक जबरदस्त ऑप्शन के रूप में मौजूद है। सोलर पावर जनरेटर को आप बेहद किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी किसी मिड रेंज स्मार्टफोन जितनी है।

SARRVAD पोर्टेबल सौर ऊर्जा जनरेटर एस-150

SARRVAD पोर्टेबल सौर ऊर्जा जनरेटर एस-150

जिस जनरेटर के बारे में हम करने जा रहे हैं, वो है SARRVAD पोर्टेबल सौर ऊर्जा जनरेटर एस-150। इसके साइज की बात करें तो यह किसी सेट टॉप बॉक्स जितना बड़ा होता है। आप इससे बहुत आराम से अपने लैपटॉप, टीवी और छोटे मोटे बाकी डिवाइस चला सकते हैं। ये इन सभी को पावर पहुंचा सकता है। बेहद ही हल्का होने के बावजूद यह काफी पावरफुल होता है।

आराम से ले जाएं बाहर

आराम से ले जाएं बाहर

आप इसे बैग में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं। यानी सफर के दौरान आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 42000 एमएएच 155 डब्लूएच की एक दमदार बैटरी है। ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लंबे समय तक बिना टेंशन पावर सप्लाई कर सकता है। एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने पर आईफोन को आप 8 बार फुल चार्ज कर सकते हैं।

किन चीजों में आएगा काम

किन चीजों में आएगा काम

इसका इस्तेमाल घरेलू डिवाइसों में बखूबी किया जा सकता है। साथ ही इमरजेंसी के समय पावर बैकअप के लिए फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन और यहां तक कि टीवी के लिए भी ये पावर सप्लाई कर सकता है। केवल 1.89 किलोग्राम वजनी ये बेहद ही कॉम्पैक्ट जनरेटर है। बताते चलें कि वजन और डिजाइन की वजह से यूजर्स इसे काफी पसंद कर सकते हैं। इसके साथ आपको 1 पावर एडॉप्टर और 1 कार चार्जर भी मिलेगा ताकि आप इसे वॉल आउटलेट या कार एडॉप्टर से भी चार्ज कर सकें। आप सोलर पैनल को सूरज के नीचे भी चार्ज कर सकते हैं। ये आपको करीब 19000 रु में मिलेगा।

Read more about: solar सोलर टीवी
English summary

This small solar power generator will be very useful TV laptop will work without any cost

When it is charged with sunlight, you will not have to spend money for the electricity used for its powered mobiles, TVs and laptops.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X