For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : पूरे साल उगता है ये फल, आपको बनाएगा मालामाल

|

नई दिल्ली, सितंबर 25। हम सभी को पता ही हैं। फल हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं। हर एक फल की अपनी एक खूबी होती हैं। कोई फल विटामिन से भरपूर होता हैं। तो कोई फल प्रोटीन से भरपूर होता हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बिजनेस आइडिया बताने जा रहें हैं। इस बिजनेस का नाम पाइनएप्पल यानी आनानास का बिजनेस हैं। आपकी पेट संबंधी बहुत सारी समस्या में निजात पाने के लिए अनानास आपकी सहायता करता हैं। मार्केट में इसकी मांग काफी अधिक होती हैं और इसकी कीमत बेहतर बनी रहती हैं। ऐसे में यदि आप पाइनएप्पल का व्यापार करते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं। इससे आप एक बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।

 

Flipkart पर आया साल का सबसे शानदार ऑफर, 12 हजार रु में नया iPhone खरीदने का मौकाFlipkart पर आया साल का सबसे शानदार ऑफर, 12 हजार रु में नया iPhone खरीदने का मौका

खेती करें केवल बेचें नहीं

खेती करें केवल बेचें नहीं

यदि आप एक बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो फिर आपको इस फल को उगाने के साथ साथ बेचने का काम भी अपने हाथ में रख सकते हैं। ये फल सालों साल उगाएं जाने वाला फल हैं। इसी वजह से आप इससे एक बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं। केरल सहित बहुत सारे राज्य में इसकी खेती वर्ष भर की जाती हैं। इसके पौधे के रख-रखाव की बात करें तो इसका रख-रखाव बेहद आसान हैं। दरअसल, ये कैकटस की प्रजाति का पौधा होता हैं।

20 महीने का समय लगता हैं
 

20 महीने का समय लगता हैं

इस फल की बुआई से लेकर कटाई तक लगभग 20 महीने का व्यक्त लगता हैं। यदि आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि अनानास का पौधा एक ही बार फल देता हैं यानी आने वाली फसल को पकाने के लिए फिर से इतना ही व्यक्त लगेगा।

कितना और कैसे होगा मुनाफा

कितना और कैसे होगा मुनाफा

एक फल के पकाने के बाद की प्रक्रिया दूसरे फल की तरह ही हैं। आप इस फल को खुद बाजार में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा। यदि आप खुद इसको मार्केट में बेचते हैं तो आपका मुनाफा बढ़ेगा। आप इसको भारत के दूसरे राज्यों में भी सप्लाई कर सकते हैं। अब हम इसके मुनाफे की बात करते हैं हर क्षेत्र में इसकी कीमत अलग अलग होती हैं। मगर आम तौर पर अनानास 150 रु से 200 रु के बीच ही बिकता हैं इस हिसाब से आप 1 हेक्टेयर में उगाए गए अनानास से लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं।

English summary

This pineapple grows throughout the year will make you rich

We all know it. Fruits are very beneficial for our health. Each fruit has its own specialty. Any fruit is rich in vitamins. So any fruit is rich in protein. Today we are going to tell you the business idea of ​​one such fruit. The name of this business is Pineapple ie Pineapple Business.
Story first published: Sunday, September 25, 2022, 12:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X