For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

T-Shirt में लग जाता है ये Mini AC, मिलेगी तगड़ी कूलिंग

|

नई दिल्‍ली, अप्रैल 28। इस समय गर्मी पूरे जोरों पर है। घर से बाहर निकलना बहुत बड़ी चुनौती है। अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलना चाहते हैं तो पूरी तैयारी से निकलें। यानी गर्मी से बचने के सारे इंतजाम करके निकलें। वरना आपको बहुत परेशानी हो सकती है। तेज धूप आपके शरीर का तापमान बढ़ाएगा और आपको लू लग सकती है, जो काफी नुकसानदेह होगी। धूप में काम करना या किसी अन्य कारण से बाहर जाना भी मुश्किल काम है। मगर यदि आपको जाना ही पड़े तो आप एक प्रोडक्ट्स की मदद से गर्मी से बच सकते हैं। ये एक तरह का एसी है, जो आपकी टी-शर्ट में फिट हो जाएगा। जी हां ये कमाल का एसी बहुत काम आ सकता है।

 

कमाल का AC : सीधे बिस्तर पर लगाएं, देगा अच्छी कूलिंगकमाल का AC : सीधे बिस्तर पर लगाएं, देगा अच्छी कूलिंग

सोनी ने बनाया शानदार प्रोडक्ट

सोनी ने बनाया शानदार प्रोडक्ट

इस समय बाहर घुमना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। मगर कुछ लोगों का काम ऐसा होता है कि उन्हें बाहर जाना ही पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए प्रमुख तकनीकी सोनी ने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है जो बाहर जाने वालों को जोरदार कूलिंग ऑफर करके गर्मी से बचाएगा। आगे हम आपको इस खास प्रोडक्ट की जानकारी देने जा रहे हैं।

सोनी रेयॉन पॉकेट 2

सोनी रेयॉन पॉकेट 2

ये एक एक तरह का पॉकेट एसी, जिसे सोनी रेयॉन पॉकेट 2 नाम दिया गाय है। इसे अपने कपड़ों में क्लिप किया जा सकता है। इसे टी-शर्ट में लगाया जा सकता है। इसे पहनने के बाद बस इसे ऑन करें। पहनने के बाद जब ये ऑन हो जाएगा तो पहनने वाले को बेहतरीन कूलिंग मिलनी शुरू हो जाएगी। कूलिंग मिलने में बस कुछ मिनटों का ही समय लगेगा।

कितनी है कीमत
 

कितनी है कीमत

अब बात करते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत की। इसकी शुरुआती कीमत 14,850 येन है। ये जापानी करेंसी है। भारतीय मुद्रा में यह 10,300 रुपये होते हैं। दिक्कत यह है कि ये फिलहाल सिर्फ जापान में ही उपलब्ध है। ये एक खास वियरेबल एसी है। कंपनी के दावे के अनुसार रेयॉन पॉकेट 2 को आप स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

कमाल का प्रोडक्ट

कमाल का प्रोडक्ट

इसे अपने कपड़ों में अटैच करें और कूलिंग का मजा लें, यही इस प्रोडक्ट की खासियत है। इस प्रोडक्ट की मदद से आप गर्मी के मौसम में आराम से आउटडोर में काम कर सकते हैं। इससे आपको कूलिंग मिलती रहती है।

घर के लिए सोलर एसी

घर के लिए सोलर एसी

घर के लिए हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बताएंगे जिससे आप एसी चलाने पर आने वाले बिजली के बिल से मुक्त हो जाएंगे। इस एसी को बिजली से नहीं बल्कि सोलर पावर यानी सौर ऊर्जा से चलाया जा सकता है। इन पर लगी खास प्लेट सूरज से ऊर्जा हासिल करती है, जिससे एसी चलता है और आपको कूलिंग का मजा। पर एक समस्या है कि इनकी कीमत सामान्य एसी के मुकाबले ज्यादा होती है। मगर यदि आप एक बार में मोटी रकम खर्च कर दें तो लंबे समय के लिए आराम मिल सकता है। खास कर बिजली पर आपको तगड़ी बचत होती रहेगी। सिनफिन सोलर स्प्लिट एसी 1.5 टन का इंवर्टर एसी है। ये कूलिंग के लिए ऑटोमैटिक एडजस्ट हो सकता है। सौर ऊर्जा के अलावा आप इसे बिजली से भी चला सकते हैं। इसकी बिजली की खपत कम रहती है। आपको इस पर 1 साल की वारंटी मिलेगी। साथ ही 5 साल की पीसीबी मेन बोर्ड वारंटी और 10 साल की वारंटी कंप्रेसर पर मिलेगी। कीमत की बात करें तो ये आपको 49,999 रुपये में मिलेगा।

English summary

This Mini AC will be fit in T Shirt will get strong cooling

This is a kind of AC, which will fit in your T-shirt. Yes, this amazing AC can be very useful.
Story first published: Thursday, April 28, 2022, 14:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X