For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Home Loan : ये है EMI का बोझ कम करने का सबसे शानदार तरीका, आप भी जानिए

|

नयी दिल्ली। इस फेस्टिव सीजन में घर खरीदारों के लिए कई ऑफर्स हैं। रियल एस्टेट डेवलपर्स शानदार छूट दे रहे हैं, कई राज्य सरकारों ने स्टांप शुल्क घटा दी है और बैंकों की तरफ से रिकॉर्ड सस्ता लोन कम ब्याज दरों पर दिया जा रहा है। इस समय होम लोन की ब्याज दरें 15 साल के निचले स्तर पर हैं। इस समय कोटक महिंद्रा बैंक 6.75 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की दरें 6.85 प्रतिशत से शुरू हो रही हैं। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपनी योनो ऐप के जरिए आवेदन करने पर ग्राहकों को उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर 75 लाख रुपये से अधिक के लोन पर 0.25 फीसदी सस्ता लोन दे रहा है। ये सारे ऑफर्स तो हो गए नये ग्राहकों के लिए पर जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है वे कैसे अपनी ईएमआई कम करें, यहां हम आपको यही बताएंगे।

बैंकों के लुभावने ऑफर्स

बैंकों के लुभावने ऑफर्स

नए घर खरीदारों के पास होम लोन के लिए आवेदन करने पर से पहले बहुत सारे ऑफर्स हैं जिन पर वे विचार कर सकते हैं। मगर यदि आप मौजूदा लोन ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छे ऑफर हासिल करना और आसान है। असल में दूसरे बैंकों में मौजूदा लोन ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं। अपनी ईएमआई कम करने के लिए आप अपना लोन अकाउंट एक बैंक से दूसरे बैंक स्विच कर सकते हैं। आपको ये तरीका खास कर तब अपनाना चाहिए जब आपका लोन पुराने एमसीएलआर या बेस रेट पर चल रहा हो।

होम लोन रिफाइनेंसिंग

होम लोन रिफाइनेंसिंग

यदि नया लोन ऑफर आपके मौजूदा लोन की तुलना में आधा फीसदी सस्ता है तो आपको जल्द से जल्द होम लोन रिफाइनेंस कराना चाहिए। मान लीजिए कि आपने 20 सालों की अवधि के लिए 75 लाख रुपये का लोन लिया है। इसमें से तीन साल बीत चुके होंगे। वर्तमान में मान लें कि आप प्रति वर्ष 8 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहे हैं। यदि आप 7.5 प्रतिशत की पेशकश करने वाले किसी अन्य बैंक में स्विच करने का निर्णय लेते हैं तो आप शेष अवधि के दौरान 8.15 लाख रुपये बचा सकते हैं और अपने शेड्यूल से 13 ईएमआई कम कर सकते हैं। इससे आपको दोनों तरफ से फायदा होगा।

0.25 या 0.35 फीसदी पर भी करें स्विच

0.25 या 0.35 फीसदी पर भी करें स्विच

जानकार सलाह देते हैं कि अगर आपको किसी अन्य बैंक में 0.25 या 0.35 फीसदी कम ब्याज पर भी लोन मिल रहा है तो उसका फायदा उठाने से न चूकें। कई बैंकों ने अपनी प्रोसेसिंग फीस घटा दी है। एसबीआई एक खास ऑफर दे रहा है कि यदि आप बैंक की स्वीकृत परियोजनाओं लिस्ट में से घर खरीदते हैं तो एसबीआई आपसे कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेगा।

हाई डाउन पेमेंट

हाई डाउन पेमेंट

नये ग्राहकों के पास भी अपनी ईएमआई कम रखने का एक ऑप्शन है। अगर आप अपनी ईएमआई कम रखना चाहते हैं तो हाई डाउन पेमेंट अदा करें। आपको प्रॉपर्टी के 80 फीसदी तक वैल्यू के बराबर लोन मिल जाएगा। बाकी डाउन पेमेंट के रूप में आपको देना होगा। इसलिए घर के लिए कम से कम लोन के साथ अधिकतम डाउन पेमेंट दें। कम लोन से आपकी ईएमआई कम रहेगी।

15 सालों में सबसे सस्ता मिल रहा Home Loan, जानिए बड़े बैंकों की ब्याज दरें15 सालों में सबसे सस्ता मिल रहा Home Loan, जानिए बड़े बैंकों की ब्याज दरें

English summary

This is the best way to reduce the burden of EMI on Home Loan you also know

New home buyers have a lot of offers that they can consider before applying for a home loan. But if you are an existing loan customer then it is easier for you to get good offers.
Story first published: Thursday, November 5, 2020, 16:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X