For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये होती है कामयाबी : अरबों रु की 2 कंपनियां खड़ी कीं, 79 वर्षीय की आयु में तीसरी की तैयारी

|

नई दिल्ली, जुलाई 26। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी में काम करने का जज्बा बरकरार है तो उसकी उम्र कोई मायने नहीं रखती है। आईटी इंडस्ट्री के दिग्गज बिजनेसमैन अशोक सूता की स्टोरी पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। अशोक सूता 79 साल की उम्र में अपनी एक नई स्टार्टअप 'हैपिएस्ट हेल्थ' को उड़ान देने की योजना बना रहे हैं। सुता का टारगेट अगले पांच साल में इस नई कंपनी का आईपीओ लाने का है। 79 साल के इस बिजनेसमैन ने इससे पहले आईटी कंपनी माइंडट्री और हैपिएस्ट माइंड्स को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराया है। 2007 में अशोक की कंपनी माइंडट्री के आईपीओ को 103 गुना ज्यादा बिड मिली थी। जबकि साल 2020 में हैपिएस्ट माइंड्स स्टार्टअप का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 150 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कमाल का मौका : बिना वीजा 60 देशों में घूमने का मौका, चेक करें लिस्टकमाल का मौका : बिना वीजा 60 देशों में घूमने का मौका, चेक करें लिस्ट

तीसरी कंपनी की शुरुआत

तीसरी कंपनी की शुरुआत

79 की उम्र में अशोक सूता तीसरी बार सफलता की राह को दोहराने की तैयारी में हैं। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट की मुताबिक अशोक अगले पांच साल में हैपिएस्ट हेल्थ का आईपीओ लाने की सोच रहे हैं। अशोक सूता ने अप्रैल 2022 में इस नए स्टार्टअप को बनाने की घोषणा की थी। इसका स्टार्टअप का पूरा फोकस हेल्थ और वेलनेस पर है। सुता का यह नया बिजनेस एक ग्लोबल नॉलेज प्लेटफॉर्म है जो आधुनिक और परंपरागत मेडिकल प्रैक्टिसेज के विषय में लोगों को जानकारी देगा। अशोक सुता का कहना है कि अभी भी उनके माइंड में कुछ स्टार्टअप आइडियाज हैं।

सफल रहा है कैरियर

सफल रहा है कैरियर

अशोक सूता ने आईआईटी-रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होनें पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रीराम रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज में काम किया। साल 1985 में अजीम प्रेमजी ने उन्हें विप्रो को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी, अशोक अगले 14 वर्षों तक विप्रो का चेहरा बने रहे और वाइस चेयरमैन की भी भूमिका निभाई। 1999 में अशोक ने विप्रो छोड़ा और दस अन्य लोगों के साथ मिलकर माइंडट्री की स्थापना की। 2007 में कंपनी का आईपीओ आया था जो बेहद सफल रहा था।

माइंडट्री से हो गए थे अलग

माइंडट्री से हो गए थे अलग

2007 के बाद कंपनी के संस्थापकों में मतभेद शुरू हो गए जिसके कारण अशोक सुता ने खुद को माइंडट्री से अलग कर लिया। उन्होंने कंपनी में अपने सारे शेयर बेच दिए। अशोक सुता ने साल 2011 में 68 साल की उम्र में हैपिएस्ट माइंड्स कंपनी को बनाया पिछले ही साल 2021 में हैपिएस्ट माइंट का आईपीओ आया था।

English summary

This is success Founded 2 companies worth billions preparing for the third at the age of 79

In 2007, the IPO of Ashok's company Mindtree got 103 times more bids. Whereas in the year 2020, the Rs 700 crore IPO of Happiest Minds Startup was subscribed 150 times.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X