For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये है किस्मत : किसान ने जिसे समझा पत्थर वो निकला 'हीरा', बन गया रातोंरात अमीर

|

नयी दिल्ली। अमीर बनने का सपना सभी देखते हैं, मगर अमीर बनना सब की किस्मत में नहीं होता। अधिकतर लोग दिन-रात मेहनत करने के बाद भी अपनी जरूरतें तक पूरी नहीं कर पाते। मगर कुछ लोगों की किस्मत इतनी बलवान होती है कि बिना किसी खास मेहनत के ही उन्हें सब कुछ मिल जाता है। कुछ लोग अपनी किस्मत के दम पर रातोंरात ही अमीर बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के एक किसान के साथ। इस किसान को जमीन में खुदाई के दौरान एक हीरा मिला, जिसके बदले में अब उसे 60 लाख रु मिले हैं। आइए जानते हैं इस किसान की पूरी कहानी।

रातोंरात बन गया अमीर

रातोंरात बन गया अमीर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के एक किसान लखन यादव को जमीन में खुदाई करते हुए एक 'हीरा' मिला। शुरू में यादव ने उसे एक पत्थर समझा। मगर बाद में पता चला कि वो एक 14.98 कैरेट का हीरा है। बीते शनिवार को ये हीरा 60.6 लाख रु में नीलाम हुआ है। यादव जिस जमीन पर खुदाई कर रहे थे वो सिर्फ 10X10 का एक टुकड़ा था, जिसे उन्होंने महज 200 रु के पट्टे पर लिया था।

कब और कहां मिला हीरा

कब और कहां मिला हीरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यादव को ये हीरा दिवाली के आस-पास मिला था, जिसे अब नीलाम कर दिया गया है। उन्हें ये हीरा मध्य प्रदेश के पन्ना में मिला था, जो कि हीरे की खदानों के लिए मशहूर है। यादव ने इस घटना को जिंदगी बदल देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि वे उस क्षण को कभी नहीं भूलेंगे जब उन्होंने मुट्ठी भर मिट्टी, पत्थरों और कंकड़ लिए, जिनमें एक थोड़ा अजीब पत्थर था। जब यादव ने उस पर लगी मिट्टी को साफ किया तो वो चमकने लगा। उस समय उनके दिल की धड़कन तेज हो गई थी। वह उसे जिला हीरा अधिकारी के पास ले गए और ये पत्थर दरअसल एक हीरा निकला।

क्या करेंगे पैसों का

क्या करेंगे पैसों का

वे पैसों का क्या करेंगे पर यादव कहते हैं कि वे कुछ बड़ा नहीं करेंगे। वे शिक्षित नहीं हैं। वे अपना पैसा एफडी में रखेंगे ताकि उनके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा सुनिश्चित हो सके। वह पन्ना नेशनल पार्क से निकाले गए लोगों में से एक हैं, जब गाँवों को वहां से हटाया गया था। उनके पास मुआवजे के पैसों से खरीदी गई 2 हेक्टेयर जमीन, दो भैंसे और अब एक मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल उन्होंने उस पहले 1 लाख रुपये से खरीदी है जो उन्हें हीरा ज़िला प्रशासक के पास जमा करने पर मिला था। मोटरसाइकिल खरीदने पर वो कहते हैं कि उन्होंने अपने भतीजों के कहने पर ये खरीदी वरना वो अपनी साइकिल से खुश थे।

दिवाली पर पन्ना में हीरों की बारिश

दिवाली पर पन्ना में हीरों की बारिश

इस दिवाली पर पन्ना में कई हीरे मिले। चार कम इनकम वाले लोगों को 10 दिनों के अंतराल में एक-एक हीरा मिला। इन हीरों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है। ये सभी हीरे पन्ना में शनिवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय प्रोग्राम में नीलाम हुए।

और किसे मिला हीरा

और किसे मिला हीरा

लखन यादव की ही तरह दिलीप मिस्त्री नाम के किसान को भी 7.44 कैरेट का हीरा मिला था। मिस्त्री इसी काम में 2 साल से लगे थे। पिछले साल भी मिस्त्री को 1 छोटी रेज मिली थी, जिसकी कीमत केवल 10 हजार रु थी।

हीरों का शहर पन्ना

हीरों का शहर पन्ना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना को हीरो का शहर कहा जाता है। लोग कहते हैं कि यहां के किसान कभी भी अमीर हो जाते हैं। इसकी वजह है यहां मिलने वाले हीरे।

जिस पराली पर मचा है घमासान उसी से कमाए करोड़ों रु, PM Modi ने की तारीफजिस पराली पर मचा है घमासान उसी से कमाए करोड़ों रु, PM Modi ने की तारीफ

English summary

This is luck farmer found a diamond thought it was stone became rich overnight

Lakhan Yadav, a farmer from Madhya Pradesh, found a 'diamond' while digging in the ground. Initially Yadav considered him a stone. But later it was discovered that it is a 14.98 carat diamond.
Story first published: Tuesday, December 8, 2020, 13:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X